
कुंदन कुमार/पटना: राजधानी पटना में अपराधी दिन दहाड़े गोली चलाकर निकल जाते है और पुलिस हाथ मलते रह जाती है, ऐसा ही वाकया देर शाम कोतवाली थाना अंतर्गत हुआ, जहां एक युवक को सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. कोतवाली थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर यह घटना हुई. युवक की पहचान राजेश शाहू के रूप के की गई है.
दिनदहाड़े कर दी हत्या
दरअसल, पटना के चूड़ी मार्केट के रहने वाले राजेश साहू की दिनदहाड़े हत्या कर दी जाती है और पुलिस प्रशासन हत्यारे को समय से पकड़ भी नहीं पता है, जब राजेश के सिर में गोली लगी और उसकी मौत हो गई, उसके बाद पटना पुलिस की टीम वहां पहुंचती है और पूछताछ करना शुरू करती है. निश्चित तौर पर बिहार सरकार यह दावा करता है कि बिहार में सुशासन की सरकार है, लेकिन कैसा सुशासन है कि राजधानी पटना में दिनदहाड़े गोली चलती है और पुलिस घटनास्थल पर समय से नहीं पहुंच पाती है.
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल मामले की जांच पटना पुलिस कर रही है और कहा जा रहा है कि राजेश साहू ने किसी से सूद पर पैसा लिया था और इस विवाद को लेकर हमलावर ने उन्हें गोली मारी है. वहीं, पटना पुलिस इस घटना की जांच कर रही है. मृतक के भाई ने लोदीपुर के नरेश सहित 3 लोगों पर केस दर्ज कराया है. पुलिस ने नरेश को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बीपीएससी करेगा दिव्यांग बच्चों के लिए शिक्षकों की नियुक्ति, यहां जानें पूरा डिटेल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें