बरेली। उत्तर प्रदेश बरेली जिले में समलैंगिक संबंध के चलते युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस 6 महीने तक आरोपी को इधर-उधर ढूंढती रही लेकिन बाद में पता चला कि उसके दोस्त ने ही उसे मौत के घाट उतारा है। पुलिस ने जब आरोपी से कड़ाई से पूछताछ कि तो सारा सच सामने आया और समलैंगिक संबंध की बात भी सामने आई है। जिसे सुनने के बाद पुलिस चौंक गई।
नवदिया रेलवे लाइन पर मिला था शव
यह पूरा मामला जिले के किला थाना क्षेत्र का है। जहां, एक जून 2024 को नवदिया रेलवे लाइन पर एक युवक का शव मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत युवक की पहचान अनस नाम रुप में हुई। तीन जून को अनस के मां शबनम ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस लगतार आरोपी की तलाश में इधर-उधर भटकती रही।
पूछताछ में समलैंगिक संबंध का खुलासा
पुलिस ने बताया कि हमने संदेह के आधार पर अनीस के दोस्त हामिद को हिरासत में लिया। पहले तो उसने कई बार मना किया और हत्या के संबंध में जानकारी नहीं होने की बात कही। फिर हमने कड़ाई से पूछताछ कि तो हामिद ने सारा सच उगल दिया और हत्या के पीछे समलैंगिक संबंध का मामला सामने आया। आरोपी ने बताया कि अनस से वो बेहद प्यार करता था। दोनों इस रिश्ते से काफी खुश थे लेकिन इन दोनों के बीच जब तीसरे की एंट्री हुई तो मामला हाथ से फिसल गया।
गला घोंटकर अनस की हत्या
हामिद ने बताया कि अनीस के साथ उसके समलैंगिक संबंध थे। दोनों की जिंदगी अच्छे से कट रही थी। इसी बीच आरोपी को पता चला कि अनस किसी और युवक कें संपर्क में है तो वह बुरी तरह भड़क गया। हामिद ने अनस को समझाया लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था। जिसके बाद आरोपी ने अनस को मिलने के लिए बुलाया और मौका पाते ही गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। किसी को शक न हो इसलिए आरोपी ने चालाकी से अनस के शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें