Bihar News: राजधानीपटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र में 24 घंटे के भीतर मंगलवार को दिनदहाड़े हत्या की दूसरी बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया. सरेआम अपराधी ने दौड़ाकर युवक को गोली मारी. वारदात थाने से 5 सौ मीटर की दूरी पर हुई. इस बीच सड़क से लोग गुजरते रहे, लेकिन कोई मदद के लिए सामने नहीं आया. लोगों के सामने हत्यारा कट्टा में गोली लोड युवक पर दागता रहा. 

चिकित्सक ने किया मृत घोषित 

गोलियां समाप्त होने पर खीज में उसने जख्मी को लात से मारकर खीज उतारी और सबके सामने फरार हो गया. उसके जाने के बाद राहगीर जख्मी के पास जमा हुए. पुलिस को खबर की गई और जख्मी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

छानबीन करने पहुंचे सिटी एसपी

मृतक की पहचान नवादा जिले के वारसलीगंज थानांतर्गत सिमरी गांव के रहने वाले कुंदन कुमार के रूप में हुई है. वह जगनपुरा इलाके में साढ़े 3 वर्षों से किराये पर कमरा लेकर रहते थे. छानबीन करने पहुंचे सिटी एसपी पूर्वी डॉ. के रामदास ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में हत्यारे को देखा गया है, उसकी पहचान की जा रही है. 

ये भी पढ़ें- Bihar Railway News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! पुणे से दानापुर, आनंद विहार से जोगबनी एवं नई दिल्ली-खोरधा रोड जं. के मध्य 01-01 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन