इमरान खान, खंडवा। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक के मर्डर के मामले में कुछ घंटों में मुख्य आरोपी सहित एक बाल अपचारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। खंडवा के चिड़िया मैदान इलाके में चाकूबाजी की वारदात के बाद युवक की जान चली गई थी। मुख्य आरोपी खंडवा के जीआरपी थाना का हिस्ट्रीशीटर निकला। वह लूट के मामले में 7 साल की सजा काटकर एक माह पहले जेल से बाहर आया था।
ज्यादा खून बहने से लखन की मौत
खंडवा के तीन पुलिया क्षेत्र में रविवार तड़के चाकूबाजी की घटना हुई थी। घायल युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक लखन उर्फ लक्की 24 वर्ष निवासी सम्मति नगर था। वे अपने दोस्तों आर्यन और अमन के साथ टहलने और चाय पीने निकला था। तभी गोपी यादव और उसके साथी से पुरानी रंजिश के चलते विवाद हो गया। इसी दौरान गोपी के साथी बाल अपचारी ने चाकू निकालकर गोपी को दिया, जिसने लखन के पैर में वार किया। ज्यादा खून बहने से लखन की मौत हो गई।
दोनों का ही एक लड़की से कनेक्शन
इस मामले में ये जानकारी निकलकर आई है कि गोपी और अमन पर पहले से कई केस दर्ज हैं। इन दोनों का ही एक लड़की से कनेक्शन है। ये बात अमन को खटकी और इसी बात को लेकर वो अपने साथ लखन को लेकर गया था। लेकिन, बहस के बीच गोपी को उसके नाबालिग साथी ने चाकू निकालकर दे दिया। ये देख अमन तो यहां से भाग गया, लेकिन, लखन पर चाकू से वार कर दिया। इस मामले में नशे की भी बड़ी भूमिका सामने आ रही है।
सजा काटकर एक माह पहले जेल से बाहर आया
मामले का खुलासा करते हुए खंडवा SP मनोज कुमार राय ने बताया कि कुछ ही घंटों में आरोपी गोपी यादव और बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया गया। मुख्य आरोपी गोपी यादव जीआरपी थाना खंडवा का हिस्ट्रीशीटर भी है। वह लूट के मामले में 7 साल की सजा काटकर एक माह पहले जेल से बाहर आया था। उस पर चोरी, लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट सहित दो दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं। मृतक के साथी अमन पिता नासिर पर भी मोघट रोड थाने में कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। उसे भी हाल ही में गंभीर धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
 - उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
 - लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
 - खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
 - मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
 

