सोहराब आलम, मोतिहारी. जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक वारदात सामने आई है। वार्ड नंबर 27 स्थित मलंग बाबा मंदिर के पास 24 वर्षीय युवक मुस्तफा अंसारी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार हत्या की वजह प्रेम प्रसंग को लेकर चल रहा विवाद बताया जा रहा है। मृतक की पहचान रघुनाथपुर निवासी भोला अंसारी के पुत्र मुस्तफा अंसारी के रूप में हुई है।
18 जून को होनी थी मुस्तफा की शादी
बताया जा रहा है कि मुस्तफा की शादी इसी साल 18 जून को सुंदरपुर, बजरिया थाना क्षेत्र में तय थी और घर में जोर-शोर से तैयारियां चल रही थीं। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया- “भाई पर चाकू से वार कर रहा था सुधीर साहनी”घटना के प्रत्यक्षदर्शी और मृतक के बड़े भाई शौकत अंसारी ने बताया, “मैं घर लौट रहा था, तभी देखा कि मेरे भाई की स्कूटी सड़क किनारे खड़ी है और उस पर चावल का बोरा रखा हुआ है। मैं पास गया तो देखा कि सुधीर साहनी मेरे भाई पर चाकू से हमला कर रहा है।
मैंने उसे रोकने की कोशिश की, तो उस पर भी चाकू से वार करने की कोशिश की गई। शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और आरोपी भाग निकला।” इसके बाद परिजनों ने तुरंत रघुनाथपुर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल मुस्तफा को निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अवैध संबंध बना हत्या की वजह
पुलिस सूत्रों की मानें तो मुस्तफा अंसारी का सुधीर साहनी की पत्नी से अवैध संबंध था। इसी को लेकर दोनों के बीच पहले भी तनाव चल रहा था। करीब दस दिन पहले इस मामले को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें सुधीर ने मुस्तफा को जान से मारने की धमकी दी थी। दुर्भाग्यवश, परिजनों ने इसे हल्के में लिया और पुलिस को सूचना नहीं दी, जिसका नतीजा यह खौफनाक वारदात बनी।
तो कभी अकेले नहीं भेजता
पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचे भोला अंसारी ने रोते हुए कहा कि, “अगर मुझे जरा भी आभास होता कि आज मेरा बेटा मारा जाएगा, तो मैं उसे अकेले नहीं जाने देता। मेरे कहने पर ही वो चावल का बोरा लेकर घर आ रहा था। उसी दौरान उसे मौत के घाट उतार दिया गया।”
पुलिस की त्वरित कार्रवाई, SIT गठित
मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर एएसपी शिवम धाकर ने बताया कि, हत्याकांड का खुलासा करने के लिए विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया है। एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। एएसपी ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही आरोपी कानून की गिरफ्त में होगा।
ये भी पढ़ें- Bihar News: जमुई में दबंगों ने एक परिवार पर किया जानलेवा हमला, फिर लूटपाट कर आग के किया हवाले
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें