मुरादाबाद, रेहान अंसारी । उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद जिले के नागफनी थाना क्षेत्र में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। युवक अपने पिता के कब्र पर फातिहा पढ़ रहा था, इस दौरान आरोपी ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया और मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया गया।
युवक के परिजनों ने बताया युसूफ अपने पिता की कब्र पर फातिहा पढ़ने गया था। तभी पीछे से शाहनवाज, सरफराज, दिलशाद ने उस पर हमला किया और मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगों ने घायल युसूफ को जैसे-तैसे करके जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, वहीं घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवा दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और परिजनों के साथ आस पास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m