रामकुमार यादव, अंबिकापुर। शहर में चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार की रात अंबिकापुर के खरसिया चौक स्थित बिरयानी दुकान के बाहर 6 से अधिक बदमाशों ने बिरयानी लेने गए युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किया। स्थानीय लाेगों ने गंभीर हालत में युवक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। पूरी घटना बिरयानी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, शहर के दर्रीपारा निवासी 27 वर्षीय आदर्श साहू बिरयानी लेने सोमवार की रात करीब साढ़े 9 बजे खरसिया चौक स्थित जमजम बिरयानी सेंटर गया था। इसी दौरान दुकान के बाहर 6 से अधिक युवक पहुंचे और उन्होंने आदर्श को पकड़ लिया। इसके बाद सभी ने उसके साथ मारपीट की। एक युवक ने चाकू से उसके सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार किया। लहूलुहान हालत में युवक सड़क पर गिर गया, इसके बाद भी उसकी पिटाई की गई।


पुराने विवाद को लेकर किया जानलेवा हमला
चाकू से प्रहार करने के बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए। मौके पर मौजूद कुछ युवाओं ने उसे बाइक से ही मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। सिर में चाकू के वार से उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मंगलवार की दोपहर घायल के परिजन कोतवाली पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा कि पुराने विवाद को लेकर मोमिनपुरा के युवकों ने जानलेवा हमला किया है।
देखें वीडियो –
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

