तरनतारन। शाहकोट के भोयेवाल गांव के शरणदीप सिंह हाल ही में तरनतारन के पास बॉर्डर पार कर पाकिस्तान चले गए थे। उनके परिवार वाले लगातार प्रयास कर रहे हैं कि वह किसी तरह पंजाब वापस आ जाए लेकिन इन सभी के बीच में युवक ने चौंकाने वाली बात कह दी है जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान हो गया है उसने खुद को भारत में सुरक्षित महसूस नहीं किया है और अपनी सुरक्षा को बनाए रखने के लिए वह पंजाब वापस नहीं जाना चाहता है आईए जानते हैं आखिर क्यों कहा है उसने ऐसा।

शरणदीप को पाकिस्तानी सीमा पार करने के बाद उन्हें पाकिस्तानी रेंजर ने हिरासत में ले लिया है। इसकी जानकारी जब उसके परिजन को हुई तो वह उसे वापस लाने के लिए तरह तरह के प्रयास करने लगे। इस बीच यूट्यूबर नासिर ढिल्लों ने शरणदीप की कानूनी मदद के लिए प्रयास किया। उन्होंने लाहौर के एडवोकेट बाजवा से संपर्क कर केस लड़ने की व्यवस्था की। आज नासिर और एडवोकेट ने जेल में शरणदीप से मुलाकात कर जमानत दस्तावेज तैयार किए और हस्ताक्षर लिए।

इस दौरान ने स्पष्ट किया कि वह पंजाब वापस नहीं लौटना चाहता। उसका कहना है कि जालंधर में उसके खिलाफ पहले से कई मामले हैं और कुछ लोगों से व्यक्तिगत रंजिश भी है। इतना ही नहीं एक पहले हुए हमले में उसके हाथ की कलाई भी घायल हुई थी।

शरणदीप की सुरक्षा की दृष्टि से उसने पाकिस्तान में ही रहने की अपील की है। वही दूसरी ओर नासिर ने कहा कि जमानत प्रक्रिया जल्द पूरी हो जाएगी, लेकिन शरणदीप की पंजाब लौटने की अनिच्छा के चलते उसके भविष्य और सुरक्षा को लेकर कई सवाल बने हुए हैं।