नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में अपराध की घटनाएँ लगातार बढ़ती दिख रही हैं। सीलमपुर इलाके में गुरुवार रात एक युवक की अंधाधुंध गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के समय इलाके में अचानक गोलियों की आवाज गूंजने से स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। गंभीर रूप से घायल युवक को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिस युवक की हत्या की गई है, उसके खिलाफ भी हत्या, डकैती, लूट जैसे कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे।
सीलमपुर थाने की पुलिस को गुरुवार रात करीब 10:40 बजे सीलमपुर जामा मस्जिद के पास फायरिंग की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची, जहाँ एक युवक गंभीर रूप से घायल हालत में जमीन पर पड़ा मिला। उसके शरीर से अत्यधिक खून बह रहा था। पुलिस ने तुरंत उसे JPC अस्पताल पहुँचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। इसके साथ ही FSL (फॉरेंसिक टीम) भी घटनास्थल पर पहुँची और वहां से कारतूस के खोखे और सबूत जुटाए गए। sइलाके की CCTV फुटेज खंगाली जा रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है।
22 साल के युवक की गोली मारकर हत्या
सीलमपुर थाने को गुरुवार रात करीब 10:40 बजे सीलमपुर जामा मस्जिद के पास फायरिंग की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुँची तो एक युवक गंभीर रूप से घायल, खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ा मिला। उसे तुरंत JPC अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मारे गए युवक की पहचान मिस्बाह (22) के रूप में हुई है। वह जाफराबाद, गली नंबर 7, इंदिरा चौक का निवासी बताया जा रहा है। मिस्बाह को अस्पताल ले जाने वाले अली हसन ने कहा: “हमें मलिक बेकरी के पास फायरिंग होने की खबर मिली। जब हम पहुंचे तो मिस्बाह ज़मीन पर गिरा हुआ था।”
15 गोलियों से भूना
मिस्बाह को अस्पताल ले जाने वाले अली हसन ने बताया कि जब उन्हें मलिक बेकरी के पास फायरिंग होने की सूचना मिली, तो वह तुरंत वहाँ पहुंचे। उन्होंने कहा: “जब हम पहुँचे तो मिस्बाह अचेत अवस्था में पड़ा था। उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था, हम भी साथ हो लिए। अस्पताल में उसके परिवार वाले पहले से मौजूद थे। डॉक्टरों ने बताया कि मिस्बाह के शरीर में करीब 15 गोलियों के निशान हैं।” उन्होंने बताया कि मलिक बेकरी वह जगह है जहाँ रात देर तक खाने-पीने का सामान मिलता है। उसी कारण मिस्बाह भी वहाँ कॉफी पीने आया था। अली के मुताबिक, मिस्बाह कॉफी पी रहा था, तभी अचानक उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई।
मृतक की आपराधिक पृष्ठभूमि आई सामने
पुलिस जांच में मृतक मिस्बाह की आपराधिक कुंडली भी सामने आई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार मिस्बाह पर हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती और आर्म्स एक्ट से जुड़े कुल 7 आपराधिक मामले दर्ज थे। पुलिस का मानना है कि उसकी पुरानी रंजिश या गैंग टकराव के चलते यह वारदात की गई हो सकती है। हालांकि, हत्या के पीछे की वजह का अभी स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है। पुलिस सभी कोणों पर जांच कर रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

