अभिषेक सेमर, तखतपुर। बिलासपुर-मुंगेली राष्ट्रीय राज्य मार्ग 130 में लगे वेलकम गेट पर चढ़कर काम कर रहे एक युवक की हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के दौरान तेज आवाज हुई, जिसे सुनकर लोग गेट की तरफ दौड़ पड़े. पास जाकर देखा तो युवक का शव गेट के ऊपर लटक रहा था. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगो ने काफी जद्दोजहद के बाद शव को नीचे उतारा. मामला तखतपुर के मंडी चौक क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम सौरभ यादव (उम्र 28 वर्ष) है. जो कि मुंगेली में दाऊपारा का रहने वाला था. मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची तखतपुर पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए मरचूरी भेज दिया है. वहीं मृतक के परिजनों को भी उसकी मौत की जानकारी दी गई है. पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिजनों को शव सौंपा जाएगा.
सूत्रों के मुताबिक, घटना के युवक वेलकम गेट के ऊपर चढ़कर केबल खींच रहा था. तभी अचानक वह हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ गया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं तखतपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक