मनेंद्र पटेल, दुर्ग। भिलाई के जयंती स्टेडियम में चल रहे बागेश्वर वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कथा के तीसरे दिन युवती ने कलाई की नस काटने की कोशिश की। समय रहते लोगों ने उसकी बचा ली। बताया जा रहा कि पंडित जी से नहीं मिल पाने के कारण युवती ने यह कदम उठाया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा।

इस मामले में कथावाचक पंडित धीरेंद्र शस्त्री ने भक्तों से अपील की है कि इस तरह के गलत कदम न उठाएं। सामूहिक अर्जी के माध्यम से सबकी अर्जी हनुमान जी तक पहुंचा दी जाएगी। बड़ी बात यह है कि दो दिन पहले घटी इस घटना की दुर्ग पुलिस को भी भनक तक नहीं लगी।