ताइवान। ताइवान में एक हैरतअंगेज़ घटना देखने को मिली है, जिससे डॉक्टर भी हैरान हैं. दरअसल यहां एक 24 साल की लड़की नवंबर 2017 से कोमा में थी. दरअसल ऑक्सीजन नहीं पहुंचने के कारण उसके दिमाग ने काम करना बंद कर दिया था, जिसके कारण वो कोमा में चली गई थी.

इसके बाद अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. उसे कोमा से बाहर निकालने के लिए तरह-तरह के यत्न किए गए. नर्स ने उसे जोक्स और मज़ेदार खबरें भी सुनाईं, लेकिन उसके अंदर कोई हलचल नहीं हुई. चीन के अखबार के मुताबिक, लड़की को जैसे ही ताइवान के पॉपस्टार जे चाऊ के गाने को सुनाया गया, वो उठ गई.

नर्स ने कहा कि वो जे चाऊ की फैन है. उसे लगा कि मैं ये गाना सुनाती हूं, हो सकता है कि मरीज़ को भी ये गाना पसंद आएगा. नर्स ने बताया कि उसने यही सोचकर गाना चला दिया. लेकिन तभी हैरतअंगेज़ घटना हुई. जिस लड़की को वे कोमा से बाहर लगाने की तमाम कोशिशें कर रही थीं और वे कोशिशें असफल साबित हुई थीं. वही लड़की पॉप स्टार जे चाऊ का गाना सुनकर होश में आ गई.

2006 के सुपरहिट गाना ‘रोजमेरी’ को सुनकर लड़की की आंखें खुल गईं और वो मुस्कुराने लगी. जैसे ही लड़की को होश आया, तो नर्स ने उसके पैरों को चलाने की कोशिश की, उंगलियों को भी चलाने की कोशिश की. जिसमें वो सफल रही. नर्स ने कहा- ”जब मैं मरीज़ के लिए गाना गा रही थी, तो सभी डॉक्टर बेड के पास ही खड़े थे. गाना सुनाने के बाद जब मैंने पूछा कि क्या मैंने गाना अच्छे से गाया, तो लड़की ने मुस्कुराकर जवाब दिया- बुरा नहीं है…”

इस घटना की देश-विदेश में चर्चा हो रही है. मेडिकल साइंस ने भी नर्स के प्रयासों की सराहना की है.