हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से सुसाइड का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला (इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3) के आवास पर घरेलू काम करने वाली 19 वर्षीय युवती नेहा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों के अनुसार, नेहा भगत सिंह नगर, खारच्चा की रहने वाली रवि यादव की बेटी थी और विधायक के भतीजे यश शुक्ला के पोते की देखभाल का जिम्मा संभाल रही थी।
READ MORE: जीतू पटवारी के खिलाफ जमानती वारंट जारी: पुलिस को नहीं मिल रहे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, जानें क्या है मामला
मामला बाणगंगा पुलिस थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, नेहा के माता-पिता भी लंबे समय से विधायक गोलू शुक्ला के घरेलू कार्यों में सहायता करते आ रहे थे। बुधवार शाम जब नेहा के पिता घर पहुंचे, तो उन्हें नेहा फंदे पर लटकी मिली। परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।
READ MORE: मंत्री का क्रिकेट मैच में छलका दर्द: दिलीप जायसवाल बोले- हार जीत सिर्फ राजनीति में, 1 वोट तय करता है भविष्य
घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट या लिखित संदेश नहीं मिला है। इस वजह से आत्महत्या के पीछे का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है, जिसमें परिवार के सदस्यों, अन्य घरेलू कर्मचारियों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। जांच में यह भी देखा जा रहा है कि क्या कोई पारिवारिक/व्यक्तिगत समस्या या दबाव था। विधायक गोलू शुक्ला के परिवार से जुड़े होने के कारण यह मामला तेजी से चर्चा में आ गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


