जालंधर कैंट। जालंधर के गांव जमशेर खास के 34 वर्षीय युवक की दुबई में हत्या का मामला सामने आया है। करीब 13 साल पहले दुबई गया था और एक निजी कंपनी में फोरमैन के पद पर काम कर रहा था। हत्या का कारण अभी सामने नहीं आया है। पुलिस की टीम जांच में जुट गई है।
मृतक की पहचान जालंधर कैंट के निकटवर्ती गांव जमशेर खास निवासी बलवीर पुत्र पंकज डोल के पुत्र पट्टी सेखों के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, पंकज गुड़िया दुबई के अल्कोज स्थित गुरुद्वारा साहिब से लौट रहे थे। पंकज के दोस्तों के अनुसार वह सड़क पर खून में लतफत नजर आया। उसका शरीर खून से सना हुआ था। देखने से समझ आया कि उसे कोई तेज धारदार हथियार से वार किया गया है।
दोस्तों ने हत्यारों को देखा भी और उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन जब तक दोस्त उनके पास पहुंचेगा वहां से हत्यारे भाग निकले थे। इस पूरी घटना को उन्होंने पुलिस को बताया और अब पुलिस मामले की जांच में जुड़ गई है। पंकज के भाई ने बताया कि वह हर साल एक बार छुट्टियों के लिए पंजाब आते थे।
- बीजेपी नेता से मारपीट का मामला: SP ने SI, आरक्षक और होमगार्ड सैनिक को किया लाइन अटैच, जांच रिपोर्ट के बाद गिर सकती है निलंबन की गाज
- नेशनल लोक अदालत: छत्तीसगढ़ में आज 22 लाख से अधिक प्रकरणों का हुआ रिकार्ड निराकरण, 842 करोड़ का अवार्ड किया गया पारित
- ओडिशा : महानदी जल विवाद पर भाजपा और बीजद आमने-सामने
- ‘संविधान बचाओ-भाजपा हटाओ’ : मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन, संभल हिंसा के दोषियों पर की हत्या का मुकदमा चलाने की मांग
- CG NEWS : सेकेंड ईयर के छात्र ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस