बठिंडा। वारिस पंजाब संगठन की वाट्सएप चेट लीक होने और देश के गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू समेत कई राजनेताओंं को जान से मारने की योजना बनाने का मामला सामने आया था। इस मामले पुलिस बेहद गंभीर है और नामजद किए गए आरोपितों को गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
मोगा पुलिस ने इस मामले में बठिंडा जिले के एक युवक को भी नामजद किया है।
इस युवक ने भी चैट में कुछ टिप्पणी दी थी जिसके बाद उसकी छानबीन शुरू की गई। युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने बठिंडा जिले के सरदारगढ़ गांव में एक युवक के घर पर छापेमारी भी की। युवक को गिरफ्तार करने के लिए सीआईए स्टाफ पुलिस ने गांव सरदारगढ़ में दूध की डेयरी का काम करने वाले युवक के घर पर छापेमारी की।

बताया जा रहा है कि उक्त युवक वारिस पंजाब नामक संगठन से जुड़ा हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार पुलिस ने युवक के माता-पिता को हिरासत में लिए गए है और पूछताछ की जा रही है।
- इन्हें भी गर्मी लगती है: उज्जैन में डॉग स्क्वॉड और घोड़ों के लिए लगाए गए कूलर, धार्मिक आयोजनों, VVIP मूवमेंट और संवेदनशील इलाकों में करते हैं गश्त
- मौत का मकानः अचानक भर-भराकर गिरी घर की दीवार, 1 साल की मासूम की गई जान, 2 गंभीर घायल
- राजधानी को मिलेगा नया स्वरूप: कल CM डॉ. मोहन यादव करेंगे ‘भोज नर्मदा द्वार’ का भूमिपूजन
- कॉल हिस्ट्री में छिपी है RPF आरक्षक रमा के सुसाइड का राज!
- मांगा लिफ्ट, मिली मौत: एंबुलेंस की खिड़की में सिर रखकर लेटा था शख्स, फिर हुआ कुछ ऐसा कि उड़े परखच्चे