Bihar News: पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी नगर निगम से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां टैक्स वसूली के नाम पर अवैध वसूली करते एक व्यक्ति को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार व्यक्ति के बयान पर 4 और लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिनमें एक नाम मोतिहारी की मेयर प्रीति गुप्ता के पति के करीबी रिश्तेदार मनीष जायसवाल का भी है. जैसे ही मनीष जायसवाल का नाम प्राथमिकी में आया, शहर का राजनीतिक तापमान अचानक चढ़ गया है.
ऑडियो हुआ वायरल
जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले नगर निगम के टैक्स के नाम पर अवैध वसूली का एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. उसमें एक युवक खुद को नगर निगम का प्रतिनिधि बताकर दुकानदारों से पैसे मांग रहा था. इस ऑडियो के आधार पर मोतिहारी पुलिस सक्रिय हुई और कुंवारी देवी चौक पर निखिल कुमार नामक युवक को अवैध वसूली करते हुए रंगे हाथ दबोच लिया. निखिल शहर के कोल्हूरवा का निवासी है.
4 अन्य आरोपी शामिल
निखिल कुमार की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जब उससे पूछताछ की, तो उसने 4 अन्य लोगों के नाम उजागर किए. जिनमें से एक नाम मनीष जयसवाल का है, जो मेयर प्रीति गुप्ता के पति देवा गुप्ता के मुंहबोले मामा बताए जा रहे हैं. इस नाम के उजागर होते ही मोतिहारी की राजनीति में भूचाल सा आ गया है. वहीं, इस मामले में मेयर प्रीति गुप्ता ने प्राथमिकी को पूरी तरह राजनीति से प्रेरित करार दिया है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार पुलिस की टीम पर हमला, एक महिला पुलिसकर्मी समेत 2 घायल
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें