सोहराब आलम/पूर्वी चंपारण: जिले के घोड़ासहन के भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 71वीं बटालियन द्वारा बॉर्डर पर क्रॉस चेकिंग के क्रम में एक बाइक सवार युवक के पास से 25 लाख नेपाली रुपया जब्त किया गया है. बरामद सभी रुपये को भारत से नेपाल ले जाया जा रहा था. एसएसबी द्वारा उक्त करवाई मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे झरौखर बॉर्डर के समीप किया गया. सभी रुपया हुंडी कारोबार से जुड़ा बताया जा रहा है. 

भारतीय रुपए बरामद 

एसएसबी के अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि घोड़ासहन बाजार से भारी मात्रा में नेपाली रुपए की खेप नेपाल जाने वाला है. इसी क्रम में जवानों द्वारा बॉर्डर पर क्रास चेकिंग किया जा रहा था. इसी दरम्यान घोड़ासहन शहर के माई स्थान निवासी दीनानाथ प्रसाद का पुत्र अविनाश कुमार बाइक पर सवार होकर नेपाल जा रहा था. बाइक पर टंगे झोला को जब जवानों द्वारा जांच पड़ताल किया गया, तब झोला के अंदर छिपाकर रखे 24 लाख 71 हजार नेपाली रुपए एवं 38 हजार भारतीय रुपए बरामद किया गया है. 

करेंसी बदलता है युवक 

पूछताछ के क्रम में युवक ने बताया कि वह नेपाली इंडियन करेंसी बदलने का कार्य करता है. जब्त सभी रुपए को नेपाल के कलैया में लेकर जा रहा था. बहरहाल पकड़े गए युवक से अन्य बिंदुओं पर पूछताछ की जा रही है. कारोबार में संलिप्त करीब आधा दर्जन लोगों को चिन्हित किया गया है. प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया झरौखर थाना में चल रही है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: हिंदू शिव भवानी सेना ने अबू आजमी के खिलाफ लगाया पोस्टर, जानिए पूरा मामला