संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा में पिछले कुछ दिनों से नशे को लेकर काफी चर्चा चल रही हैं। वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक इंजेक्शन के जरिए नशे को अपने शरीर में लगाते हुए दिखाई दे रहा है।

नदी में बाइक स्टंट का Video Viral, जरा सी चूक से बन सकती थी 4 लोगों की ‘जलसमाधि’

वहीँ वीडियो सामने आने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का प्रशांत चौबे ने मामले को गंभीर मानते हुए पुलिस और पुलिस के सूचना तंत्र को एक्टिव करते हुए ओके युवक को गिरफ्तार करने और उन पेडलर को भी पकड़ने के निर्देश दिए हैं। 

International Tiger Day 2024: CM मोहन ने अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर दी बधाई, बोले- हमारा सौभाग्य एमपी टाइगर स्टेट 

एएसपी प्रशांत चौबे ने कहा कि एक वीडियो संज्ञान में आया है, जिसमे एक युवक हाथ में नशे का इंजेक्शन लगाते दिखाई दे रहा है। वीडियो के सामने आने के बाद युवक को पकड़ने के लिए टीम लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस विषय पर गंभीर है, सप्ताह भर पहले ही एक कार्यक्रम भी चलाया गया था। वहीं जो भी मेडिकल स्टोर नशे का इंजेक्शन उपलब्ध करा रहा है, जानकारी जुटाकर उस पर भी कार्रवाई की जाएगी। ताकि युवाओं को जीवन नशे में बर्बाद न हो सके। 

 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m