अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार। गिधौरी थाना क्षेत्र के ग्राम नरधा से 100 रुपए के नकली नोटों की तस्करी मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. नकली नोट खपाने वाले आरोपी का नाम रूपेन्द्र साहू है. जिसका खुलासा आज प्रभारी पुलिस अधीक्षक जेआर ठाकुर ने प्रेसवार्ता में किया.

ये शातिर ग्रामीण लोगों, छोटे दुकानदारों और खासकर महिलाओं को नोट खपाने का काम करता था. नकली नोटों को बाजार में खपाने वाले रूपेन्द्र साहू को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक टीम का गठन किया था. जिसके तहत आज गिधौरी थानान्तर्गत ग्राम नरधा से 100 रुपए के 61 नकली नोट सहित एप्शन प्रिंटर को पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ये आरोपी पहले भी महासमुंद जिले के पिथौरा एवं ओडिशा के बाजारों मे नकली नोट खपा चुका है. लंबे समय से नकली नोटों को खपाने का काम करता आ रहा है.

आरोपी रूपेन्द्र साहू ने टीवी न्यूज और यूटुब पर वीडियो देखकर नकली नोट बनाने की तरकीब सीखी थी. ये शहर से दूर गांवों में नकली नोट खपाता था. ताकि गांव के लोग असली नकली नोटों का फर्क न कर सकें. आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत मे ले लिया है. गिधौरी थाना पुलिस राम अवतार धुव ने ये कार्यवाही की है. आरोपी से पुलिस पुछताछ कर रही है. आरोपी पर धारा 489A, 489B, 489C,489D, भादवि के तहत कार्यवाही की गई है.