करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के कजिन भाई आदर जैन (Aadar Jain) शादी के बंधन में बंध गए हैं. गोवा में समंदर किनारे आलेखा आडवाणी (Alekha Advani) और आदर जैन (Aadar Jain) ने क्रिश्चियन रिवाज से इंटीमेट वेडिंग की है. इस शादी में परिवार के सभी सदस्य मौजुद थे. हालांकि करीना कपूर अपने पूरे परिवार के साथ और आलिया भट्ट रणबीर कपूर के साथ इस शादी में नजर नहीं आए हैं.
व्हाइट गाउन में दुल्हन बनीं आलेखा
इस शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. अपनी शादी में आलेखा आडवाणी (Alekha Advani) ने व्हाइट कलर की ऑफ शोल्डर गाउन पहना था. इसके साथ गले में पतला सा हार, कान में झुमके और सिर दुपट्टा लेकर उन्होंने अपने लुक को कंप्लिट किया. वहीं, आदर जैन (Aadar Jain) ने ग्रे कलर का कोट-पैंट व्हाइट शर्ट के साथ पहने नजर आए.
Read More – योगिनी लुक में नजर आई Shilpa Shetty, फैंस की बढ़ी उत्सुकता …
क्रिश्चियन रिवाज से की शादी
बता दें कि गोवा के समंदर किनारे आलेखा आडवाणी (Alekha Advani) और आदर जैन (Aadar Jain) ने क्रिश्चियन रिवाज से शादी की है. शादी के बाद दोनों एक दूसरे को किस भी किया. जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस इंटीमेट शादी की कई फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसमें आलेखा और आदर पूरे परिवार के साथ एक ही फ्रेम में पोज देते नजर आ रहे हैं.
Read More – 2025 Holiday Calendar : साल 2025 में पड़ेगी कुल 38 छुट्टियां, यहां देखें पूरी सूची …
समायरा ने खींची लाइमलाइट
इस शादी में जहां आलेखा आडवाणी (Alekha Advani) और आदर जैन (Aadar Jain) की फोटोज वायरल हो रही हैं, तो वहीं करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) की लाडली बिटिया समायरा के लुक के चर्चे भी खूब हो रहे हैं. 19 साल की समायरा इस मौके पर व्हाइट कलर का स्ट्रैपी गाउन पहन रखा था. चेहरे पर मासूमियत और हल्की सी मुस्कान ने लोगों को काफी अट्रैक्ट कर लिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक