दिल्ली की बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा जारी रखने के लिए जल्द ही NCMC (नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड) जारी किए जाने शुरू होंगे। दिल्ली परिवहन निगम (DTC) ने इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है। डीटीसी के अनुसार, महिलाओं और ट्रांसजेंडर्स के लिए पिंक कार्ड पूरी तरह निशुल्क जारी किया जाएगा, जिससे वे दिल्ली की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे। वहीं रियायती यात्रा और सामान्य यात्रा के लिए जारी किए जाने वाले पास के लिए यात्रियों को मामूली शुल्क देना होगा।
डीटीसी अधिकारियों ने बताया कि मेट्रो और नमो भारत ट्रेनों की तरह यह एनसीएमसी कार्ड भी जारी किया जाएगा और इसके लिए शुल्क सिर्फ एक बार ही लिया जाएगा। कार्ड के जरिए बसों में यात्रा को डिजिटल और आसान बनाया जाएगा, साथ ही टिकटिंग व्यवस्था में भी पारदर्शिता आएगी। एनसीएमसी कार्ड लागू होने से यात्रियों को अलग-अलग ट्रांसपोर्ट सेवाओं के लिए अलग कार्ड रखने की जरूरत नहीं होगी और एक ही कार्ड से कई परिवहन सेवाओं का लाभ लिया जा सकेगा।
पिंक टिकट का सिस्टम होगा खत्म
फिलहाल महिलाओं और ट्रांसजेंडर्स को दिल्ली की बसों में मुफ्त यात्रा के लिए पिंक टिकट जारी किए जाते हैं। दिल्ली में प्रतिदिन करीब 7 लाख पिंक टिकट जारी होते हैं। मौजूदा व्यवस्था के तहत महिलाओं और ट्रांसजेंडर्स को हर यात्रा के लिए अलग-अलग टिकट लेना पड़ता है, जिससे टिकटिंग प्रक्रिया में समय और संसाधनों की खपत होती है। अधिकारियों के अनुसार, एनसीएमसी (नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड) लागू होने के बाद इस व्यवस्था को डिजिटल और अधिक सुविधाजनक बनाया जाएगा, जिससे बार-बार टिकट लेने की जरूरत नहीं रहेगी और यात्रा प्रक्रिया सरल होगी।
फरवरी में जारी हो सकते हैं कार्ड
डीटीसी के एक अधिकारी ने बताया कि एनसीएमसी कार्ड जारी करने की प्रक्रिया के लिए निजी कंपनियों को लगभग एक महीना लगेगा। कार्यादेश जारी होने के बाद कंपनियां निर्धारित केंद्रों पर अपना सेटअप स्थापित करेंगी। एनसीएमसी कार्ड जारी करने की प्रक्रिया फरवरी से शुरू हो सकती है, जिससे महिलाओं और ट्रांसजेंडर्स को दिल्ली की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा और आसान व व्यवस्थित हो जाएगी।
तीन तरह के स्मार्ट कार्ड लाने की तैयारी
दिल्ली सरकार की योजना सिर्फ महिलाओं तक सीमित नहीं है। परिवहन विभाग तीन तरह के स्मार्ट कार्ड लाने पर काम कर रहा है, ताकि अलग-अलग श्रेणी के यात्रियों को सुविधा मिल सके।
1. पिंक सहेली कार्ड
यह कार्ड सिर्फ महिलाओं और ट्रांसजेंडर्स के लिए होगा। इसके जरिए दिल्ली की बसों में पूरी तरह मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी।
2. विशेष स्मार्ट कार्ड
यह कार्ड वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों और अन्य मौजूदा बस पास धारकों के लिए होगा। इसके तहत उन्हें रियायती और विशेष यात्रा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
3. जनरल स्मार्ट कार्ड
यह कार्ड सभी यात्रियों के लिए होगा, जिसे मेट्रो कार्ड की तरह रिचार्ज करके इस्तेमाल किया जा सकेगा। इससे सामान्य यात्रियों को भी बसों में कैशलेस और आसान यात्रा की सुविधा मिलेगी।
दिल्ली का आधार कार्ड होना अनिवार्य
कार्ड के लिए पात्र महिलाओं और ट्रांसजेंडर्स को दिल्ली के पते वाला आधार कार्ड अनिवार्य रूप से देना होगा। इसके अलावा रियायती यात्रा कार्ड और सामान्य कार्ड मामूली शुल्क लेकर जारी किए जाएंगे। सामान्य श्रेणी का एनसीएमसी कार्ड कोई भी यात्री निर्धारित शुल्क देकर प्राप्त कर सकता है, जबकि रियायती पास केवल उन्हीं यात्रियों को जारी किए जाएंगे, जो तय पात्रता शर्तों को पूरा करेंगे। इनमें वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन, पत्रकार, खिलाड़ी और अन्य श्रेणियों के यात्री शामिल हैं, जिन्हें संबंधित दस्तावेज जमा कराने होंगे।
उधर, एनसीएमसी कार्ड जारी करने वाली कंपनियों को इसके बदले भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा कार्ड धारकों की प्रत्येक यात्रा पर कंपनियों को कमीशन भी मिलेगा, जो सरकार की ओर से दिया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, इस व्यवस्था का कोई अतिरिक्त आर्थिक भार आम यात्रियों पर नहीं पड़ेगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


