Aadhaar Update 2025: अगर आप अक्सर आधार कार्ड में बदलाव करवाते हैं, तो अब सावधान हो जाइए. UIDAI यानी यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने आधार से जुड़े नियमों को और सख्त कर दिया है. अब आप बार-बार अपनी जन्मतिथि या फिंगरप्रिंट अपडेट नहीं कर पाएंगे.

UIDAI के सीईओ भुवनेश कुमार ने बताया कि आधार में हो रहे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए बायोमेट्रिक और जन्मतिथि बदलाव पर कंट्रोल जरूरी हो गया है. इसके लिए नए नियम लागू किए जा रहे हैं.

Also Read This: अब राशन कार्ड बनना हुआ और भी आसान! मोबाइल से ऐसे करें अप्लाई, जानिए पूरा प्रोसेस

Aadhaar Update 2025

Aadhaar Update 2025

जन्मतिथि बदलने के लिए अब देना होगा असली बर्थ सर्टिफिकेट (Aadhaar Update 2025)

भुवनेश कुमार ने कहा कि कई लोग फायदे के लिए अपनी उम्र बढ़ा या घटा देते हैं—जैसे खेल या सरकारी नौकरी के लिए. अब ऐसा नहीं हो सकेगा. अगर किसी को आधार में जन्मतिथि बदलनी है, तो पहले असली बर्थ सर्टिफिकेट में बदलाव करवाना होगा. UIDAI अब बिना प्रमाणिक डॉक्यूमेंट के कोई बदलाव स्वीकार नहीं करेगा.

Also Read This: UPI 2.0: अब सेविंग्स नहीं, लोन, FD और शेयर अकाउंट से भी करें पेमेंट; जानें नया नियम और बदलाव की तारीख

गलत फोटो और फर्जी बायोमेट्रिक पर भी नजर (Aadhaar Update 2025)

UIDAI अब पैन कार्ड, CBSE मार्कशीट और मनरेगा जैसी सरकारी योजनाओं के डेटा से भी जानकारी वेरिफाई करेगा. साथ ही, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) तकनीक का इस्तेमाल कर यह जांचा जाएगा कि फिंगरप्रिंट असली है या नहीं.

बच्चों और बुजुर्गों के लिए छूट, बाकी के लिए लिमिट

UIDAI फिंगरप्रिंट अपडेट की लिमिट तय करने पर काम कर रहा है. बुजुर्गों को इसमें थोड़ी छूट दी जाएगी क्योंकि उम्र बढ़ने के साथ उनके फिंगरप्रिंट बदल सकते हैं. लेकिन युवा बार-बार फिंगरप्रिंट अपडेट नहीं करा सकेंगे.

Also Read This: WhatsApp ला रहा है Quick Recap फीचर, अब लंबी चैट पढ़ने की झंझट खत्म!

आधार को और सुरक्षित बनाने की तैयारी (Aadhaar Update 2025)

UIDAI आने वाले समय में आधार को और ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए कुछ और बड़े कदम उठाने जा रहा है. अब आधार एप्लीकेशन पूरी तरह से ऑनलाइन होगी और दस्तावेज भी ऐसे मांगे जाएंगे, जो राज्य सरकार के रिकॉर्ड से वेरिफाई हो सकें.

कुल मिलाकर, UIDAI का मकसद है कि आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल बंद हो और हर किसी की पहचान सही और सुरक्षित बनी रहे.

Also Read This: PM Kisan Yojana: तुरंत करवा लें ये काम, वरना 2000 रुपये का हो सकता है नुकसान!