Aadhaar Update: आधार कार्ड अब और भी ज्यादा सिक्योर हो गया है. UIDAI ने आधार से जुड़े फ्रॉड को रोकने के लिए एक नया फीचर जोड़ा है, जिससे अब कार्ड असली है या नकली, यह पहचानना बहुत आसान हो जाएगा. दरअसल, अब आधार कार्ड पर जो QR कोड होगा, उसमें सिर्फ नाम या जन्मतिथि ही नहीं बल्कि आपकी फोटो भी दिखाई देगी.
इस बदलाव का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि किसी भी जगह अगर आधार दिखाना पड़े तो उसे तुरंत स्कैन करके असली या नकली पहचान की जा सकेगी, और वो भी बिना इंटरनेट के.
Also Read This: बिना कंपनी शुरू किए बना अरबपति: नेटवर्थ सुनकर उड़ जाएंगे होश, जानिए कर्मचारी से बिलियन डॉलर क्लब तक का सफर

Aadhaar Update
पहले QR कोड में फोटो नहीं होती थी (Aadhaar Update)
अब तक जो फिजिकल आधार कार्ड या डाउनलोड किया गया ई-आधार होता था, उसमें जो QR कोड होता था, उसमें सिर्फ नाम, जन्म तिथि, पता और लिंग जैसी बेसिक जानकारियां होती थीं. लेकिन ये डिटेल्स ऑफलाइन वेरिफिकेशन के लिए पर्याप्त नहीं मानी जा रही थीं.
इसी को देखते हुए UIDAI ने अब एक सिक्योर डिजिटल साइन वाला नया QR कोड जारी किया है, जिसमें फोटो भी शामिल होगी. इससे किसी भी व्यक्ति की पहचान करना और आधार को वेरीफाई करना बेहद आसान हो जाएगा.
Also Read This: Redmi ने जारी किया नया स्मार्टफोन का टीजर, सिर्फ 1% बैटरी में भी चलेगा 7.5 घंटे
बिना इंटरनेट ऐसे करें आधार वेरिफाई (Aadhaar Update)
अगर आप किसी का आधार कार्ड चेक करना चाहते हैं, तो अब इसके लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं है. आप सिर्फ QR कोड स्कैन करके जानकारी देख सकते हैं. जानिए कैसे:
- सबसे पहले अपने फोन में UIDAI से मान्यता प्राप्त कोई ऐप जैसे mAadhaar या Aadhaar QR Scanner डाउनलोड करें.
- ऐप इंस्टॉल करने के बाद उसे ओपन करें और “Scan QR Code” ऑप्शन पर टैप करें.
- अब अपने फोन का कैमरा आधार कार्ड पर बने QR कोड की तरफ करें.
- जैसे ही स्कैन होगा, स्क्रीन पर उस व्यक्ति की जानकारी आ जाएगी – जैसे नाम, जन्मतिथि और अब उसकी फोटो भी.
- अब आप ये सारी जानकारी कार्ड में छपी डिटेल्स से मिलाकर देख सकते हैं.
Also Read This: एलन मस्क ने खोला उड़नतश्तरी जैसा दिखने वाला रेस्त्रां, रोबोट सर्व करते हैं पॉपकॉर्न, मूवी के लिए 66 फीट वाला स्क्रीन; ईवी के लिए 80 सुपरचार्जर
क्या फायदा मिलेगा इस नए फीचर से? (Aadhaar Update)
- नकली आधार कार्ड की पहचान आसानी से हो सकेगी.
- बिना इंटरनेट के ऑफलाइन वेरिफिकेशन हो पाएगा.
- होटल, ऑफिस, रेंटल या सरकारी स्कीम जैसे कामों में धोखाधड़ी की संभावना घटेगी.
- आम जनता को अपना आधार किसी को दिखाते समय सुरक्षा का भरोसा मिलेगा.
Also Read This: BREAKING : एयर इंडिया की फ्लाइट में लगी आग, हांगकांग से दिल्ली आ रहा था विमान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें