नई दिल्ली। एक अरब से ज्यादा आधार कार्ड के डेटा चोरी होने की खबर को लेकर यूआईडीएआई द्वारा एक अखबार और उसकी रिपोर्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने को लेकर एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने सरकार से मामले में हस्तक्षेप कर एफआईआर वापस लेने और निष्पक्ष जांच की मांग की है.
एडिटर्स ल्ड ने कहा, ‘‘यह अनुचित और प्रेस की स्वतंत्रता पर एक सीधा हमला है.’’ गिल्ड का कहना है कि यूआईडीएआई को संवाददाता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बजाय आंतरिक जांच का आदेश देना चाहिए और जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करना चाहिए.
आपको बता दें कि ‘द ट्रिब्यून’ अखबार की रिपोर्टर ने इस पूरे मामले का खुलासा किया था. जिसके बाद यूआईडीएआई के उप निदेशक बीएम पटनायक ने दिल्ली पुलिस के पास अखबार और उसकी संवाददाता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने अखबार की संवाददाता पर आईपीसी की धारा 419, 420, 468, 471 और आईटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया है.