Cricket Controversy: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने रविवार रात को अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टी20 सीरीज (IND vs AFG T20I Series) के लिए अपनी टीम की घोषणा की. 11 जनवरी को मोहाली में पहले मैच के साथ सीरीज की शुरुआत हो रही है, जिसमें भारतीय टीम की कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करेंगे जबकि अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की भी करीब 14 महीने बाद टी20 टीम में वापसी हुई है. चयनकर्ताओं ने टीम में शिवम दुबे (Shivam Dube) को भी मौका दिया है, जिसे लेकर क्रिकेटर से कमेंटेटर बने पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कुछ सवाल उठाए हैं.

बता दें कि, अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम में कई बदलाव देखने को मिले हैं. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है जबकि कुछ ऐसे खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है, जिससे समझ से परे है. चोपड़ा ने सिलेक्शन को लेकर एक्स पर ट्वीट करते हुए अय्यर के स्क्वॉड में नहीं होने पर सवाल उठाए. उन्होंने लिखा कि अय्यर को ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS T20I Series) के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए उपकप्तान बनाया गया था. दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA T20I Series) के खिलाफ भी वह टीम का हिस्सा थे. लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ टीम में जगह नहीं मिली.

मौके का फायदा उठाने की कोशिश करें खिलाड़ी, वार्षिक खेल पुरस्कार समारोह में बोले पूर्व अंतरराष्ट्रीय शटलर अजय जयराम

गौरतलब है कि चोपड़ा ने भारतीय टी20 टीम में वापसी करने वाले दुबे को लेकर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि दुबे स्क्वॉड से अंदर-बाहर क्यों हो रहा है? उन्होंने लिखा कि दुबे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर टीम में थे. दक्षिण अफ्रीका के लिए उन्हें नहीं चुना गया और फिर अब अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 स्क्वॉड में उनकी वापसी हुई है. चोपड़ा ने ईशान किशन (Ishan Kishan) को नहीं चुने जाने पर लिखा कि ईशान कहां है? उसकी उपलब्धता पर कोई खबर? ज्ञात हो कि ईशान मानसिक थकान का हवाला देकर दक्षिण अफ्रीका दौरा बीच में ही छोड़कर भारत लौट आए थे. उसके बाद से उनका कोई अपडेट नहीं है.

अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की टी20 टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H]

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक