शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी में स्थित आकृति ईको सिटी का ऑफिस कुर्क किया गया है। दरअसल, संपत्ति कर की बकाया राशि का भुगतान जमा नहीं किया था। निगम ने संबंधित बकायादार को विधिवत नोटिस दिया था। इसके बाद भी बिल्डर ने राशि जमा नहीं की। जिसके बाद भोपाल नगर निगम के अमले ने यह कार्रवाई की है।

भोपाल के जोन नंबर-13 के अमले ने वार्ड-52 के अंतर्गत बावड़ियाकलां स्थित आकृति ईको सिटी बिल्डर्स के कार्यालय की कुर्की की है। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि 70 लाख रुपए का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया था। बार-बार मांगने के बाद भी नहीं दे रहे थे। कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई फिर भी जमा नहीं किया।

अफसर को भी नहीं बख्श रहे हैकर्स: गृह विभाग के प्रमुख सचिव का सोशल मीडिया अकाउंट हैक, रिकवरी में जुटी टीम

आखिर में कुर्की का नोटिस दिया गया, इसके बाद भी प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं किया गया। जिसके चलते एमपी नगर स्थित ऑफिस को कुर्क कर लिया गया है। नियम के मुताबिक, अग बिल्डर ने प्रॉपर्टी टैक्स और जुर्माना की राशि जमा नहीं की तो उनके ऑफिस की नीलामी की जाएगी। इस प्राप्त राशि में से प्रॉपर्टी टैक्स को समायोजित किया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H