सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। प्रदेश में शराबबंदी का वादा किया गया था. लेकिन अभी तक इस ओर कोई कदम नहीं उठाया गया है. वहीं राजधानी में अधिक दाम पर शराब बेची जा रही है. यह आरोप आम आदमी पार्टी ने लगाया है. आज इसके विरोध में कलेक्टर व जिला अबकारी अधिकारी के नाम एक ज्ञापन सौंपा.

आप पार्टी का कहना है कि पिछले कई महीनों से जिले के शराब दुकानों में अधिक दामों में शराब बेचने की शिकायत मिली है. इस संबंध में हमने वास्तविकता की जांच के लिए जांच टीम का गठन किया और सिलतरा स्थित देसी शराब दुकान में पहुंचकर वास्तविकता की जांच की. जांच में ये जानकारी मिली कि निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर देसी शराब बेची जा रही थी. आप पार्टी का ये आरोप है कि जिले में ओवर रेट पर शराब बिकने की शिकायत मिलने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.