Punjab News. चंडीगढ़ में 19 जनवरी को मेयर के लिए चुनाव (Mayor Election) होना है. इससे पहले पार्टियों में हलचल तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवार का भी ऐलान कर दिया गया है. पार्टी ने मेयर पद के लिए जसबीर सिंह लाडी को मैदान में उतारा है. वहीं सीनियर डिप्टी मेयर पद के लिए तरुण मेहता और डिप्टी मेयर पद के लिए सुमन अमित शर्मा को प्रत्याशी घोषित किया गया है. तो वहीं भाजपा से मेयर पद के लिए अनूप गुप्ता, सीनियर डिप्टी मेयर के लिए कंवरजीत राणा, और हरजीत सिंह डिप्टी मेयर के उम्मीदवार घोषित किए गए हैं. इस बीच कांग्रेस के चुनाव का बहिष्कार कर दिया है.
पार्टियों की स्थिति
सीटों की बात करें तो नगर निगम में इस समय किसी भी पार्टी के पास मेयर चुनाव जीतने के लिए स्पष्ट बहुमत नहीं है. आप के 14, भाजपा के 14, कांग्रेस के 6 तो वहीं अकाली दल के पास एक पार्षद है. इसके अलावा मेयर चुनाव में एक वोट सांसद किरण खेर का है, इसलिए भाजपा के पास 15 वोट हैं.
लेकिन चुनाव (Mayor Election) में बहुमत का आंकड़ा 19 है और ये जादुई आंकड़ा किसी भी एक पार्टी के पास नहीं है. पिछले चुनाव में कांग्रेस ने बहिष्कार किया था, जिस कारण भाजपा और आप में कड़ी टक्कर के बावजूद भाजपा अपना मेयर बनाने में कामयाब हुई थी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक