रायपुर. प्रदेश में प्रभावी आचार संहिता के दौरान सरकार के द्वारा बिजली कंपनी के मीटर खरीदी के विज्ञापन के मामले को लेकर आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.चुनाव आयोग को शिकायती पत्र में उल्लेख किया है कि राज्य में 6 अक्टूबर को चुनावी आचार संहिता प्रभावी होने के बाद 7 अक्टूबर को निविदा जारी की गई थी. आम आदमी पार्टी के मीडिया समन्वयक उचित शर्मा के नेतृत्व में आयोग पहुँचे नेताओं ने शिकायत करते हुए कहा कि जनसंपर्क विभाग ने अपने पत्र क्रमांक 23321 के माध्यम से सभी विज्ञापनों पर रोक लगाते हुए पूर्व में जारी समस्त आरओ निरस्त किए गये है.

आवेदन में यह भी बताया गया है कि 48 करोड़ से अधिक के मीटर खरीदी के लिए चुनाव आयोग की अनुमति के बगैर 7 अक्टूबर को अख़बार में निविदा जारी कर आचार संहिता का खुला उल्लंघन किया गया है.आम आदमी पार्टी ने माँग की है कि पूरे मामले की जाँच कर उक्त निविदा को तत्काल निरस्त किया जाए. आयोग में शिकायत करने पहुँचे प्रतिनिधि मंडल में पार्टी के चुनाव सह प्रबंधक सुरेश कठैत, रायपुर दक्षिण प्रत्याशी मुन्ना बिसेन एवं अन्य पार्टी कार्यकर्ता शामिल रहे.