CG News : रायपुर. छत्तीसगढ़ आप के किसान मोचा ने धान खरीदी अभियान की अंतिम तारीख बढ़ाने और जिला सहकारी बैंकों की अनिवार्यता खत्म करने की मांग की है. मीडिया से चर्चा के दौरान आप किसान मोर्चा के अध्यक्ष तारेंद्र चंद्राकर ने कहा कि टोकन नहीं मिल पाने की वजह से किसान अपने धान नहीं बेच पाए हैं. ऐसे में सरकार को धान खरीदी की अंतिम तिथि 31 जनवरी से बढ़ाकर 10 फरवरी तक करनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें : बेटे के जन्मदिन पर जेल से रिहा हुए चैतन्य बघेल, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

जिला सहकारी बैंकों की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग

प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने इस प्रेसवार्ता में जिला सहकारी बैंकों की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग की. उन्होंने कहा कि भुगतान की राशि सरकार अन्य बैंकों के माध्यम से भी दें. वर्मान में 25000 रुपए की मिलने वाली राशि किसानों के मुताबिक मिले, किस्त वाला सिस्टम बंद हो.
प्रदेश संगठन मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सभी धान खरीदी केंद्रों में पानी और शौचालय की व्यवस्था करें. साथ ही अधिक से अधिक किसानों को एटीएम कार्ड दिया जाए, जिससे वह कम से कम 1 दिन में 40 हजार रूपये (Minimum Transaction Money Limit) किसान निकाल सके.
5 फरवरी को उग्र आंदोलन की चेतावनी
आम आदमी पार्टी ने चेतावानी दी कि अगर किसानों की इन सभी मांगों को पूरा नहीं किया गया पार्टी प्रदेश स्तर पर 5 फरवरी को उग्र आंदोलन करेगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


