डब्बू ठाकुर. कोटा(बिलासपुर). छत्तीसगढ़ में अब तक 68 विधानसभा में अपने प्रत्याशी की घोषणा कर प्रचार प्रसार शुरू कर चुके आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रत्याशियों द्वारा आज अपने अपने विधानसभा सभा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शपथ पत्र प्रस्तुत किया गया.

जिसमे की आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक डॉ संकेत ठाकुर द्वारा दिया गया शपथपत्र पत्र भी संलग्न था,जिसमे पूरे छत्तीसगढ़ में बुनियादी सुविधाओं,बिजली पानी स्वास्थ, शिक्षा, जैसे संवेदनशील मुद्दों पर दिल्ली मॉडल लागू करने किसानो के धान समर्थन मूल्य 2600 में लेने, आदिवासीयो वनवासियों को संविधान के हिसाब से पांचवी अनुसूची में शामिल करने की बात कही.

सिचाई के साधन उपलब्ध कराने पेंशन की राशि 2500 करने,जनप्रतिनिधि सरपंच पंच के मानदेय बढ़ाने,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के वेतन दुगने, श्रमिको के वेतन मान 415 रुपये प्रतिदिन के साथ ही चिटफण्ड कंपनियों के संपत्तियों की नीलामी कर निवेशकों के पैसे वापस दिलाने प्रतिबद्ध बताया, इन सभी बातों को 2018 के विधानसभा चुनाव के मेनिफेस्टो में शामिल करने की बात कही गई हैं।

वही पर दूसरी ओर विधानसभा प्रत्याशियों के द्वारा भी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुछ बिंदुओं पर शपथ पत्र प्रस्तुत किया जा रहा है, जिसकी जानकारी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके विधानसभा प्रत्याशियों द्वारा दिया गया, इसी कड़ी में कोटा विधानसभा प्रत्याशी आप पार्टी के हरीश चंदेल द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कोटा विधानसभा के बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने 12 बिंदुओं पर शपथ पत्र प्रस्तुत किया.

जिसमे की किसानों को सिंचाई के साधन पानी उपलब्ध कराने, ग्राम सभा, मोहल्ला सभा गठित कर विधायक निधि का उपयोग करना, बेलगहना में महाविद्यालय खोलने प्रयास,ट्रेनों के स्टॉपेज रिज़र्वेशन काउंटर के प्रयास,करगी रोड स्टेशन में एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के लिए प्रयास, रतनपुर को पर्यटन स्थल के रूप में स्थपित कर तालाबो को पुनर्जीवित करना,रेलवे लाइन के ऊपर से फूट ओवर ब्रिज निर्माण के प्रयास जिसमे की स्टूडेंट सहित आने जाने वाले लोगों को राहत मिल सके. पेंड्रा को जिला बनाने की पुरानी मांग को लागू करवाने प्रयास किया जायेगा, उसके अलावा बुनियादी सुविधाओं,बिजली,पानी,स्वास्थ्य, शिक्षा,राशन,पेंसन,जैसे बुनियादी सुविधाओं के लिए दिल्ली मॉडल को लागू किया जाएगा।

इससे पहले जोगी कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी ने अपनी पार्टी के तरफ से शपथ पत्र पहले ही प्रस्तुत कर चुके है,जिसे कि मेनिफेस्टो में शामिल किया जाएगा,पर वही पर विधानसभा वार प्रत्याशी द्वारा शपथ पत्र देना विधानसभा के लोगो ,मतदाताओं को देना इस तरह का प्रयोग पहली बार किसी राजनीतिक दल द्वारा किया जा रहा है,इस तरह शपथ पत्र देने का क्या तुक के सवाल पर हरीश चन्देल ने बताया कि इस शपथ पत्र में जितने बिंदु लिखे गए हैं, चाहे स्टेट लेवल पर या फिर विधानसभा स्तर पर पूरा ना होने की स्थिति में मतदाताओं को ये अधिकार होगा कि कोर्ट में इसे चुनौती दे सके.

विधायक या फिर सरकार को चुनने वाले आम आदमी को ये अधिकार देना ही लोकतंत्र की सही परिभाषा कहलाएगी, अब तक राजनीतिक दलों के विधानसभा प्रत्याशियों द्वारा निर्वाचन आयोग को ही शपथ पत्र दिया जाता था अपनी संपत्तियों के बारे में पर यह पहला मौका होगा जब किसी विधानसभा प्रत्याशी द्वारा अपने विधानसभा के मतदाताओं को भी शपथ पत्र दिया जाएगा, आगे देखना होगा कि अन्य राजनीतिक दल आम आदमी पार्टी के इस नए प्रयोग को किस तरह से लेते हैं, या फिर इसका कोई तोड़ निकालेंगे।