सुप्रिया पाण्डेय रायपुर. दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बदलबों छत्तीसगढ़ के नारे के साथ छत्तीसगढ़ में भी ‘आप’ की सरकार बनाएंगे. उन्होंने कहा कि आप भी 2023 के चुनाव की तैयारी कर रही है. दिल्ली और पंजाब में आप की सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ में भी यही कोशिश है कि यहां आप की सरकार बने. हमने रायपुर और बिलासपुर में विजय रैली भी निकाली. अब बदलबो छत्तीसगढ़ के संकल्प के साथ गांव और मोहल्लों में जाने का फैसला लिया गया है. इसके लिए प्रदेश स्तर पर कार्यकर्ताओ को ट्रेनिंग दी जा रही है.

गोपाल राय ने कहा कि 25 मई से 25 जून तक गांव और मोहल्ले में जन संवाद करेंगे. 3 जुलाई को कांकेर में संकल्प यात्रा निकाली जाएगी. उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार को लेकर लोगों का मोह भंग हुआ है. 15 साल के भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड को इस सरकार ने 3 साल में तोड़ दिया. कोई भी ट्रांसफर पोस्टिंग बिना पैसे के नहीं हो रही है. जनता से किए गए वादों को भी इन्होंने तोड़ा है. कांग्रेस के राज में प्रदर्शनकारियो की संख्या बढ़ी है.

दिल्ली रवाना हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बरसे सीएम – कहा दल बदलुओं के सवालों का जवाब नहीं देता…

हमारी लड़ाई सिस्टम से

सरकार आदिवासियों से किए गए वादे भूल गए हैं. छत्तीसगढ़ के लोगों ने 2 बार कांग्रेस और 3 बार बीजेपी को मौका दिया. छत्तीसगढ़ की जनता अब आप को मौका देना चाहती है. गोपाल ने कहा कि हमारी लड़ाई कांग्रेस या भाजपा से नहीं है बल्कि सिस्टम से है. सिस्टम सही होगा तो इसका फायदा जनता को मिलेगा.

भाजपा मुख्यालय में बुलडोजर चलाना चाहिए- गोपाल

दिल्ली दंगे को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा पूरे देश में दंगा करा रही है. ये भाजपा के द्वारा प्रायोजित दंगे हैं. 5 राज्यों के चुनाव परिणाम आने के बाद भाजपा दंगे करा रही है. लोगों को मूल मुद्दों से भटकाने के लिए भाजपा के लोग दंगे करवा रहे हैं. महंगाई बेरोजगारी बढ़ी है. इससे लोगों का ध्यान भटकाया जा रहा है. अब भाजपा मुख्यालय में बुलडोजर चलाया जाना चाहिए.