अमृतसर. फिरोजपुर शहर से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक रणबीर सिंह भुल्लर शुक्रवार को एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। यह हादसा उस समय हुआ जब वह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने जा रहे थे। हादसे में उनकी कार गांव धीराघारा के पास सड़क से उतरकर खेतों में पलट गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सामने से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार परिवार को बचाने की कोशिश में ड्राइवर ने अचानक कार को मोड़ा, जिससे कार का संतुलन बिगड़ गया और वह खेतों में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
गनीमत रही कि इस हादसे में विधायक भुल्लर और उनके साथियों को कोई गंभीर चोट नहीं आई। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सुरक्षित कार से बाहर निकाला गया। हालांकि, मोटरसाइकिल पर सवार एक महिला और उसका बच्चा घायल हो गए। बताया जा रहा है कि टक्कर से बचने की कोशिश में मोटरसाइकिल गिर गई, जिससे दोनों को चोटें आईं।
हादसे के बाद विधायक भुल्लर ने तुरंत मानवीय कदम उठाया और घायल महिला व बच्चे को अपनी कार में अस्पताल पहुंचाया। स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। घायलों का इलाज चल रहा है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
- खबर का असर: गौवंश की सेहत से खिलवाड़ पर कार्रवाई, एक्सपायरी सॉफ्ट ड्रिंक को कराया गया दफन
- गांजा तस्करी पर NDPS कोर्ट कड़ा फैसला, हिस्ट्रीशीटर रवि साहू समेत 6 आरोपियों को 10-10 साल की सजा, एक-एक लाख रुपये जुर्माना
- मौत का अंतिम सफरः सड़क किनारे खंदक में जा गिरी बाइक, 2 युवकों की उखड़ी सांसें, मंजर देख चीख पड़े लोग
- Shahdol News : मासूम से दरिंदगी और हत्या के दोषी को मौत की सजा…भालू के हमले से बुजुर्ग की मौत…सफाईकर्मियों की हड़ताल से व्यवस्था ठप
- CG Police Transfer News : पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, SI, ASI, प्रधान आरक्षक समेत 76 पुलिसकर्मी किये गए इधर से उधर, देखें लिस्ट…


