अमृतसर. फिरोजपुर शहर से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक रणबीर सिंह भुल्लर शुक्रवार को एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। यह हादसा उस समय हुआ जब वह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने जा रहे थे। हादसे में उनकी कार गांव धीराघारा के पास सड़क से उतरकर खेतों में पलट गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सामने से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार परिवार को बचाने की कोशिश में ड्राइवर ने अचानक कार को मोड़ा, जिससे कार का संतुलन बिगड़ गया और वह खेतों में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
गनीमत रही कि इस हादसे में विधायक भुल्लर और उनके साथियों को कोई गंभीर चोट नहीं आई। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सुरक्षित कार से बाहर निकाला गया। हालांकि, मोटरसाइकिल पर सवार एक महिला और उसका बच्चा घायल हो गए। बताया जा रहा है कि टक्कर से बचने की कोशिश में मोटरसाइकिल गिर गई, जिससे दोनों को चोटें आईं।
हादसे के बाद विधायक भुल्लर ने तुरंत मानवीय कदम उठाया और घायल महिला व बच्चे को अपनी कार में अस्पताल पहुंचाया। स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। घायलों का इलाज चल रहा है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
- पौंग डैम से पानी छोड़े जाने से ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ा, कपूरथला और होशियारपुर के गांवों में बाढ़ का खतरा
- छत्तीसगढ़: 90 लाख के ईनामी नक्सली विजय रेड्डी का शव लेने पहुंचा इंजीनियर बेटा, कहा- मौत का अफसोस नहीं, 2 साल की उम्र मे ही छोड़ दिया था बेसहारा…
- राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के आरोप का जवाब दे सकता है चुनाव आयोग, कल दोपहर होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
- मोगा के 30 युवाओं ने सरपंच को लिखा पत्र, बोले- ‘हमें दुल्हन नहीं मिल रही’
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अमका-झमका मंदिर में जन्माष्टमी पर की पूजा, मटकी फोड़ कार्यक्रम में लिया हिस्सा