अमृतसर. फिरोजपुर शहर से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक रणबीर सिंह भुल्लर शुक्रवार को एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। यह हादसा उस समय हुआ जब वह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने जा रहे थे। हादसे में उनकी कार गांव धीराघारा के पास सड़क से उतरकर खेतों में पलट गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सामने से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार परिवार को बचाने की कोशिश में ड्राइवर ने अचानक कार को मोड़ा, जिससे कार का संतुलन बिगड़ गया और वह खेतों में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
गनीमत रही कि इस हादसे में विधायक भुल्लर और उनके साथियों को कोई गंभीर चोट नहीं आई। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सुरक्षित कार से बाहर निकाला गया। हालांकि, मोटरसाइकिल पर सवार एक महिला और उसका बच्चा घायल हो गए। बताया जा रहा है कि टक्कर से बचने की कोशिश में मोटरसाइकिल गिर गई, जिससे दोनों को चोटें आईं।
हादसे के बाद विधायक भुल्लर ने तुरंत मानवीय कदम उठाया और घायल महिला व बच्चे को अपनी कार में अस्पताल पहुंचाया। स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। घायलों का इलाज चल रहा है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
- नशे के खिलाफ खाकी का शिकंजाः डेढ़ करोड़ के गांजा के साथ धराया अंतरराज्यीय गिरोह का तस्कर, जानिए शातिर कैसे चढ़ा पुलिस के हत्थे…
- दिल्ली एयरपोर्ट पर Air India की फ्लाइट में तकनीकी खराबी, दो घंटे तक बिना AC के फंसे रहे 200 यात्रियों को फ्लाइट से उतारा
- ज्वेलर्स में हाई-प्रोफाइल फ्रॉडः नकली गहनों के बदले 1.92 लाख का असली कंगन ले गई महिला, करतूत CCTV कैमरे में कैद
- नेपाल में हालात हो रहे सामान्यः काठमांडू एयरपोर्ट खुला, 123 भारतीय यात्रियों के साथ एअर इंडिया ने भरी उड़ान
- BPSC की कार्रवाई पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, अभ्यर्थी को दी गई बड़ी राहत