रायपुर। विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की प्रचार को गति देने रायपुर पहुंचे सांसद संदीप पाठक ने कांग्रेस की गारंटी को डुप्लीकेट बताया. उन्होंने कहा कि ओरिजिनल तो ओरिजिनल होता है, और डुप्लीकेट तो डुप्लीकेट होता है. गारंटी शब्द का इस्तेमाल पहले अरविंद केजरीवाल ने किया था, और अब सब उपयोग कर रहे हैं.
सांसद संदीप पाठक ने मीडिया से चर्चा में कहा कि आम आदमी पार्टी देश में राजनीति करने नहीं उसे बदलने आई है. चाहे कितनी भी गारंटी दो, उतनी करो जितना कर सकते हो. नहीं तो गारंटी से लोगों का विश्वास उठ जाएगा. केजरीवाल की गारंटी पर सबको भरोसा है.
शब्दों का महत्व होता है, इतने करो, जिसे पूरा कर सको.
राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने ईडी रेड पर कहा कि साढ़े 9 साल के मोदी कार्यकाल में उनका डब्बा गुल है. सरकार बनाने की एक ही रणनीति है, या तो खरीद लो या डरा धमका लो. आम आदमी पार्टी के सभी नेताओं को ईडी का नोटिस आया है.
आप के सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारने की रणनीति पर संदीप पाठक ने कहा कि पहले तय किया था कि सभी सीटों पर लड़ेंगे,
पर फिर रणनीति के तहत उन सीटों पर फोकस किया जिसे कन्वर्ट कर सकते हैं. हम स्थिति के हिसाब से रणनीति तय करते हैं. घोषणा पत्र केवल चुनाव के लिहाजे से किया जाता है, फिर उसे कचरे के डब्बे में फेंक दिया जाता है. जनता को बीजेपी को यह पूछना चाहिए कि पुरानी घोषणाओं का क्या हुआ?
संदीप पाठक ने कहा कि पहले दिन से उनका एक ही टारगेट है कि अरविंद केजरीवाल को कैसे खत्म किया जाए. अरविंद केजरीवाल एक आदमी नहीं है, उनकी सोच लाखों-करोड़ों लोगों में फैल चुकी है.