Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटर लिस्ट को लेकर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच घमासान मचा हुआ है. आप सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने बीजेपी पर फर्जी वोटर जोड़ने का आरोप लगाया है. AAP नेता संजय ने कहा कि BJP दिल्ली के बाहर से लोगों को लाकर उनके फर्जी वोटर आईडी (Fake voter ID) बनवाने की कोशिश कर रही है. इस काम में मोदी सरकार के मंत्री और सांसद शामिल हैं. उन्होंने कहा कि नई दिल्ली (New Delhi) सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma) के पते पर 33 वोट बनवाने का आवेदन दिया गया है.
संजय सिंह ने कहा कि भाजपा चुनाव आयोग की आंखों में धूल झोंककर आयोग की विश्वनीयता के साथ खिलवाड़ कर रही है. उन्होंने दस्तावेज दिखाकर दावा किया है कि जिन लोगों के नाम से वोट बनवाने की आवेदन दी गई है, उनके बारे में उन्हें कोई भी जानकारी नहीं है.
‘भारत में बनी पेपर लीक करने की इंडस्ट्री’, जानिए उपराष्ट्रपति ने क्यों दिया यह बयान?
उन्होंने आगे बताया कि प्रवेश वर्मा के अलावा केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी, कमलेश पासवान, भाजपा सांसद जयप्रकाश हरदोई ने भी दिल्ली में अपने-अपने निवास पर 25 से ज्यादा वोटर आईडी बनवाने की अर्जी दी है.
MVA में दरार! BMC समेत अन्य निकाय चुनाव अकेले लड़ेगी शिवसेना यूबीटी, संजय राउत ने किया ऐलान
संजय सिंह ने कहा आम आदमी पार्टी की मांग है कि चुनाव आयोग इस तत्काल हस्तक्षेप कर कार्रवाई करे. फर्जी वोट बनवाने वालों में केंद्रीय मंत्री, सांसद, पूर्व सांसद सम्मिलित हैं. दिल्ली के गुमनाम पते पर वोट बनवाए जा रहे हैं. उन्होंने पूछा कि बीजेपी आम आदमी पार्टी से फर्जीवाड़ा कर चुनाव जीतना चाहती है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक