नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए पंजाब के 10 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. पहली सूची में AAP के नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा सहित 10 विधायकों के नाम शामिल हैं. हालांकि रायकोट विधानसभा सीट से पार्टी MLA जगतार सिंह हिस्सोवाल समेत 3 एमएलए के नाम इसमें शामिल नहीं हैं. गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा में 117 सीटें हैं, जिसमें 2017 के चुनाव में आम आदमी पार्टी के कुल 20 विधायक जीते थे. इनमें से 6 विधायक अभी तक पार्टी को छोड़ चुके हैं. वहीं चार सिटिंग विधायकों की टिकट काट दी गई है.

aap list for punjab election

AAP की पहली लिस्ट में ये नाम शामिल

1. गढ़शंकर से विधायक जयकिशन रोड़ी
2. जगरांव से विधायक सरबजीत कौर मानुके
3. निहाल सिंह वाला से विधायक मनजीत सिंह
4. बिलासपुर, कोटकपूरा से विधायक कुलतार सिंह संधवां
5. तलवंडी साबो से विधायक बलजिंदर कौर
6. बुढलाडा से विधायक प्रिंसिपल बुधराम
7. दिबड़ा से विधायक हरपाल सिंह चीमा
8. सुनाम से विधायक अमन अरोड़ा
9. बरनाला से विधायक गुरमीत सिंह मीत हेयर
10. महिल कलां से विधायक कुलवंत पंडोरी

 

बठिंडा ग्रामीण की विधायक रुबी छोड़ चुकी हैं पार्टी

इससे पहले बठिंडा ग्रामीण से आप की विधायक रुपिंदर कौर रूबी पार्टी छोड़ चुकी हैं. उन्होंने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. रूबी ने पार्टी के बारे में कहा था कि पंजाब में पार्टी अगर नया नेता लाती है, तो कई और विधायक भी आप से इस्तीफा देंगे. उन्होंने कहा था कि भगवंत मान मुख्यमंत्री पद का चेहरा नहीं बनाए जाने से निराश हैं. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा था कि पंजाब में आप के पास मुद्दे नहीं बचे हैं, जो थे उन्हें मुख्यमंत्री चन्नी हल कर चुके हैं. अब वह सरकार को किन मुद्दों को लेकर घेरेंगे. अब यदि जल्द ही मान को मुख्यमंत्री का चेहरा पार्टी नहीं बनाती है, तो 2017 की भांति इस बार भी पार्टी को राज्य में हार का मुंह देखना होगा.