चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अपना थीम सॉन्ग जारी किया है. 3 मिनट से कुछ अधिक समय के इस थीम सॉन्ग में मुख्य रूप से अरविंद केजरीवाल की छवि पर ही जोर दिया गया है. थीम सॉन्ग की शुरुआत भी अरविंद केजरीवाल से ही होती है. इसमें केजरीवाल को एक आम आदमी की तरह पेश किया गया है. इसके साथ ही आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा किए गए आंदोलन के दृश्य भी पंजाब विधानसभा के थीम सॉन्ग में दर्शाए गए हैं. पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए तैयार किए गए अपने थीम सॉन्ग में आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के भाषण के भी कुछ हिस्से रखे हैं. इसके अलावा पंजाब के खेत-खलिहान, युवाओं एवं किसानों को भी थीम सॉन्ग में दिखाया गया है. रविवार को आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अपने इस थीम सॉन्ग को सार्वजनिक किया.

पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी और उनके डिप्टी ने कायरों जैसा व्यवहार किया : कैप्टन अमरिंदर सिंह

 

AAP ने जारी की उम्मीदवारों की 9वीं सूची

रविवार को ही आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए अपनी 9वीं सूची जारी की है. आम आदमी पार्टी ने इस सूची में 5 और उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. जिन 5 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है, उनमें दिनेश ढल, जगतार सिंह, हरदीप सिंह, डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा और अमित रत्न शामिल हैं. आम आदमी पार्टी द्वारा जारी की गई सूची के मुताबिक, पंजाब के जालंधर नॉर्थ विधानसभा सीट से दिनेश ढल को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. वही बठिंडा ग्रामीण विधानसभा से अमित रतन आम आदमी पार्टी की ओर से चुनाव मैदान में होंगे. पंजाब के मोगा से डॉक्टर अमनदीप कौर अरोड़ा आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार हैं. साहनेवाल विधानसभा क्षेत्र से हरदीप सिंह और समराला से जगतार सिंह को टिकट दिया गया है.

पंजाब CM चन्नी का बयान, ‘रैली में बमुश्किल 700 लोगों के आने के कारण लौटे PM’, इधर सुरक्षा में चूक की जांच के लिए केंद्र ने बनाई कमेटी

 

विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के मुखिया एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा है कि वो अगले 1 महीने तक सभी कामों से छुट्टी लेकर चुनाव प्रचार में जुट जाएं. केजरीवाल ने कहा कि हर चुनावी राज्य में प्रत्येक बूथ पर हमें कम से कम 10 कार्यकर्ताओं की टीम बनानी है. अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव प्रचार में सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर भी विशेष जोर दिया. उन्होंने कहा कि इस बार डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सोशल मीडिया के इस्तेमाल में मास्टर हैं. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं, अब समय आ गया है कि हम लोग अपनी इस ताकत का इस्तेमाल करें. उन्होंने कहा कि हम लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से हर वोटर और हर घर तक पहुंचना हैं