National Herald corruption case: आम आदमी पार्टी ने नेशनल हेराल्ड केस में BJP पर हमला बोला है. आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जब जांच एजेंसी दिल्ली के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर सकती है, तो फिर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और सोनिया गांधी की गिरफ्तारी क्यों नहीं की जा रही है. आप प्रवक्ता ने बीजेपी और कांग्रेस पर मिली भगत का भी आरोप लगाया है. कक्कड़ ने सवाल उठाया कि कांग्रेस (Congress) नेताओं को अभी तक इस मामले में गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया है.
AAP की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने नेशनल हेराल्ड मामले पर बड़ा बयान दिया है. कक्कड़ का कहना है कि दोनों पार्टियां सिर्फ चुनावों के दौरान ही एक-दूसरे का विरोध करती हुई दिखती हैं. असल में दोनों पार्टियां एक ही हैं. बीजेपी के पास पिछले 10 सालों से इतनी एजेंसियां हैं. नेशनल हेराल्ड केस तो ओपन एंड शट केस है.’ इसका मतलब है कि मामला बिल्कुल साफ है और इसमें कार्रवाई होनी चाहिए.
‘All is well’ महायुति में फूट की अफवाहों पर एकनाथ शिंदे बाेले- अगर कोई बात है तो…
आप प्रवक्ता ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का उदाहरण दिया. कक्कड़ ने कहा कि अगर जांच एजेंसियां केजरीवाल को “गैरकानूनी” तरीके से गिरफ्तार कर सकती हैं, तो कांग्रेस नेताओं के साथ ऐसा क्यों नहीं किया गया. आम आदमी पार्टी का मानना है कि यह दोहरा रवैया दिखाता है कि बीजेपी और कांग्रेस के बीच कुछ तो मिलीभगत है.
कक्कड़ के बयान से एक बात तो साफ है कि आम आदमी पार्टी इस मामले को लेकर बिना नाम लिए कांग्रेस के गांधी परिवार पर निशाना साध रही है. दिल्ली विधानसभा चुनावों में दोनों दलों के बीच हुई कड़वी लड़ाई के बाद केजरीवाल की पार्टी का यह बयान दोनों दलों के रिश्तों में निर्णायक मोड़ भी साबित हो सकता है. क्योंकि ‘आप’ने एक तरह से अब कांग्रेस की फर्स्ट फैमिली के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है. यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में इस मामले में किस तरह का राजनीतिक मोड़ लेता है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक