लखनऊ. आम आदमी पार्टी ने पूरे उत्तर प्रदेश को चार भागों में बांटकर चार छोटे-छोटे राज्य बनाए जाने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान शुरु किया है. पार्टी का कहना है कि ऐसा होने से करोड़ों लोगों का फायदा होगा.

पार्टी के नेताओं का कहना है कि उत्तर प्रदेश को चार भागों में बांटने से सबका भला होगा. पार्टी की अवध जोन की अध्यक्ष बृज कुमारी ने बताया कि लोग पार्टी के इस अभियान में काफी सहयोग कर रहे हैं. लोगों के सहयोग को देखकर लग रहा है कि पार्टी का ये अभियान सफल रहेगा. गौरतलब है कि पार्टी ने अवध क्षेत्र के सभी जिलों में हस्ताक्षर अभियान चलाया है. जिसमें पूरे अवध क्षेत्र से तीन लाख फार्म जमा करने का लक्ष्य है.

पार्टी नेताओं का कहना है कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है. जिसके चलते कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सबसे दूर बैठे व्यक्ति को नहीं मिल पाता. इसके साथ ही बड़ा राज्य होने के कारण लोगों को राजधानी आने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. आप का कहना है कि अगर यूपी को चार हिस्सों में बांट दिया जाएगा तो शासन और प्रशासन चलाने में काफी आसानी रहेगी.