आम आदमी पार्टी ने पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ को राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता नियुक्त करने की घोषणा की. प्रियंका कक्कड़ काफी समय से आप से जुड़ी हैं. वह पेशे से वकील हैं. AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह की सलाहकार हैं.

अपनी नई भूमिका के साथ प्रियंका राष्ट्रीय स्तर पर आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगी और पार्टी के आधिकारिक प्रवक्ता के रूप में काम करेंगी. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से प्रभावित होकर उन्होंने 2013 में पार्टी को ज्वाइन किया. उनकी मेहनत और लगन को देखते हुए पार्टी ने उन्हें अब तक कई जिम्मेदारियां दीं. पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए उन्होंने अपनी प्रतिभा को साबित किया.

प्रियंका कक्क्ड पेंनसिलवानिया लॉ स्कूल से लॉ में मास्टर डिग्री होल्डर हैं. वर्तमान में वह सुप्रीम कोर्ट में लॉ प्रैक्टिसनर हैं. वह अमेटी लॉ स्कूल दिल्ली से  एलएलबी पासआउट हैं. बता दें कि आम आदमी पार्टी की नेता प्रियंका कक्कड़ कांग्रेस और बीजेपी को हमेशा से आड़े हाथ लेती रही हैं.

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) ड्रॉ. संदीप पाठक ने प्रियंका कक्कड़ को पार्टी का राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किए जाने का प्रमाण पत्र सौंपा. इस दौरान उन्होंने नई जिम्मेदारी के लिए प्रियंका कक्कड़ को बधाई और शुभकामना दी.