NEET पेपर लीक मामले को लेकर दिल्ली समेत देशभर में प्रदर्शन हो रहा है. छात्रों की मांग है कि NEET का एग्जाम दोबारा से कराया जाए. दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आज आम आदमी पार्टी ने देशभर में मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन का ऐलान किया है. राज्य सभा सांसद संजय सिंह सौरभ भारद्वाज,गोपाल राय ,पार्षद कार्यकर्ता,पेरेंट्स मौजूद.

दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने NEET परीक्षा घोटाले पर कहा कि करीब 24 लाख बच्चों के भविष्य का सवाल है, करोड़ों मां-बाप चिंता में हैं कि अगर इतनी प्रतिष्ठित और विश्वसनीय मेडिकल की परीक्षा में धांधली होगी तो देश का भविष्य क्या होगा. अगर 50 लाख रुपए देकर प्रश्नपत्र ही मिल जाता है तो उनके बच्चे मेहनत क्यों करेंगे? हमारी मांग है सरकार इस मामले में फैसला ले और इस ओर ठोस कदम उठाए जाएं.

जंतर-मंतर पर प्रदर्शन के बाद आम आदमी पार्टी ने बुधवार को पूरे देश में प्रदर्शन का भी ऐलान किया है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केंद्र सरकार सब जानती है और इतने बड़े भ्रष्टाचार को छिपाने की कोशिश कर रही है. हमारी मांग है कि केंद्र सरकार अपनी जिम्मेदारी सुप्रीम कोर्ट पर ना डाले. जो काम सरकार को करना है वह सुप्रीम कोर्ट पर क्यों छोड़ा जा रहा है. केंद्र सरकार पूरे मामले की जांच कराए, जिसकी मॉनिटरिंग सुप्रीम कोर्ट करे. यह सिर्फ 24 लाख बच्चों की बात नहीं है, 24 लाख बच्चे वो भी हैं जिन्हें कुछ महीने बाद परीक्षा देनी है. 11वीं और 10वीं पढ़ रहे बच्चे और उनके माता-पिता भी परेशान हैं.

आम आदमी पार्टी की विधायक राखी बिरला ने कहा, ‘हम यहां पर कोई राजनीतिक आंदोलन करने के लिए नहीं आए हैं. यह देश की जनता और बच्चों के भविष्य का सवाल है. क्योंकि परीक्षा के नाम पर घोटाला हुआ है. सर्वोच्च न्यायालय ने मामले को लेकर सख्त टिप्पणी की है लेकिन केंद्र सरकार के मुखिया को इस पर बोलने के लिए एक शब्द नहीं है. हम देश की शिक्षा के व्यावसायिकरण के खिलाफ आंदोलन करने के लिए यहां पर जुटे हैं. केंद्र सरकार को तत्काल इसका संज्ञान लेना चाहिए और बच्चों के भविष्य को बचाने के लिए तत्काल कदम उठाना चाहिए.’

आम आदमी पार्टी ने अपने ऑफिशियल X पर जानकारी साझा करते हुए बताया है कि NEET एग्जाम में हुए घोटाले के खिलाफ जंतर-मंतर पर आम आदमी पार्टी का हल्ला बोल शुरू हो चुका है. आप ने कहा कि देश के भविष्य युवाओं के साथ अन्याय बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.