नई दिल्ली . आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ गुरुवार को जेल का जवाब वोट से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की. पूर्वी दिल्ली संसदीय सीट के जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र में आने वाले लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट से अभियान की शुरुआत की गई.
पूर्वी दिल्ली से आप उम्मीदवार कुलदीप कुमार और स्थानीय विधायक प्रवीण कुमार भी इस मौके पर मौजूद रहे. हस्ताक्षर अभियान के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने आई लव यू केजरीवाल लिखकर अपना समर्थन दिया. कुलदीप कुमार ने कहा कि दिल्लीवालों के लिए अरविंद केजरीवाल ने मुफ्त बिजली-पानी दिया है. अच्छे स्कूल, अस्पताल दिए हैं. महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा दी है. ऐसे काम की राजनीति करने वाले मुख्यमंत्री को भाजपा द्वारा जेल में डाले जाने से दिल्ली की जनता में गुस्सा है. उनके द्वारा चुने गए मुख्यमंत्री को झूठे केस में जेल भेज दिया है यह दिल्लीवालों का भी अपमान है. इसलिए जनता ने मन बना लिया है कि इस बार जेल का जवाब वोट से देकर सभी सीटों पर भाजपा का सफाया करेगी.
गठबंधन उम्मीदवारों से समन्वय बनाएंगे आप विधायक दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ने की रणनीति पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने जमीन पर काम शुरू कर दिया है. आप सांसद संदीप पाठक ने आप नेताओं को समन्वय का काम दिया है, उनमें नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी राजेश गुप्ता, पश्चिमी दिल्ली में नरेश बाल्यान, दक्षिणी दिल्ली में दिनेश मोहनियां, चांदनी चौक से पवन शर्मा, उत्तर-पश्चिमी से मुकेश अहलावत, उत्तर-पूर्वी दिल्ली से संजीव झा और पूर्वी दिल्ली सीट पर दिलीप पांडेय शामिल हैं. दुर्गेश पाठक हर लोकसभा क्षेत्र में तैनात समन्वयकों की समिति के मुख्य समन्वयक होंगे.
संजय सिंह ने भाजपा पर निशाना साधा
भाजपा शासित केंद्र सरकार पर आम आदमी पार्टी ने कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाली सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से करोड़ों रुपये चंदा लेने पर तीखा हमला बोला है. संजय सिंह ने गुरुवार को कहा कि 2021 में विदेश में कोविशील्ड कोरोना वैक्सीन के दुष्प्रभाव सामने आए. मार्च 2021 में इटली, डेनमार्क, फ्रांस, जर्मनी,स्पेन, आयरलैंड, नीदरलैंड, नॉर्वे, ऑस्ट्रिया और आइसलैंड समेत दुनिया के कई देशों ने कोविशील्ड वैक्सीन को अपने देश में प्रतिबंधित कर दिया. भारत की केंद्र सरकार ने मार्च 2021 में ही सीरम इंस्टीट्यूट को 10 करोड़ डोज बनाने ठेका दे दिया. इसके बाद लोगों से वैक्सीन लगवाने के लिए बोला गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक