बालोद. गुण्डरदेही विधानसभा से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी नम्रता सोनी की छेड़छाड़ मामले की शिकायत करने के बाद भी आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई है. पुलिस में इसकी शिकायत 17 अक्टूबर को की गई थी, फिर भी कार्रवाई नहीं हुई है. शुक्रवार को नम्रता सोनी ने इसकी शिकायत बालोद एसपी से किया. तब जाकर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया.

आप प्रत्याशी नम्रता सोनी ने आरोप लगाया कि वह अपने परिवार के साथ 17 अक्टूबर को सियादेवी मंदिर में देवी दर्शन करने गई थी. इस दौरान कुछ मनचलों ने उनसे छेड़छाड़ किया. इसके बाद बाइकर्स ने उनका पीछा कर गाड़ी को रोकने का प्रयास भी किया. हालात को देखते हुए नम्रता ने तत्काल बालोद थाने में सूचना दी. इसके बाद भी पुलिस ने मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की.

नम्रता सोनी ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्व के लोग पिछले एक सप्ताह से उसका पीछा किया जा रहा है. क्षेत्र में वे लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं. इस दौरान कई युवाओं द्वारा उसके गाड़ी को फॉलो किया जा रहा है. इस पर उन्होंने ध्यान नहीं दिया. लेकिन जब वे अपने परिवार के साथ माता का दर्शन करने गई थी तब लड़कों ने छेड़छाड़ की, आपत्तिजनक कमेंट किया. पुलिस में इसकी शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई.

इस बात से नाराज आप प्रत्याशी नम्रता सोनी ने शुक्रवार एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत की. आरोपियों पर जल्द कार्रवाई करने का निवेदन किया. नम्रता सोनी ने एसपी से सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने की मांग की. और चेतावनी दी कि अगर तीन दिन तक पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई नहीं करती थी तो आम आदमी पार्टी द्वारा आंदोलन किया जाएगा. जिसका जिम्मेदार खुद पुलिस होगी. आप प्रत्याशी ने इस मामले की जानकारी केंद्रीय पर्यवेक्षक दिनेश यादव को देने की जानकारी दी है. केंद्रीय नेतृत्व इस घटना पर नजर बनाए हुए हैं.

नम्रता सोनी ने बताया कि एसपी ने 25 तारीख के बाद सुरक्षा व्यवस्था देने का आश्वासन दिया है. और आरोपियों पर जल्द कार्रवाई करने की बता कही.

बता दें कि गुंडरदेही से आप प्रत्याशी नम्रता सोनी देश की सबसे कम उम्र की महिला विधायक प्रत्याशी है. वे अभी क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क कर रही हैं. इस दौरान उनके गाड़ी को पीछा किया जा रहा है. डराने, धमकाने का प्रयास किया जा रहा है. शिकायत के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी.