रायपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है। आम आदमी पार्टी भी किसानों के मुद्दे के साथ चुनाव प्रचार का आगाज करने जा रही है। 24 सितंबर को राजधानी रायपुर में किसान न्याय सम्मेलन आप की ओर से किया जा रहा है।
इस सम्मेलन में दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय सहित कई अन्य राष्ट्रीय नेता शामिल होंगे। इसके साथ ही पार्टी ने विधानसभावार पर्यक्षकों की नियुक्ति भी कर दी है।
चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए केन्द्रीय पर्यवेक्षक विजय चौहान तीन दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुँचे थे। उन्होंने सभी 11 लोकसभा क्षेत्रों का दौरा कर पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ली है। केन्द्रीय पर्यवेक्षक विजय चौहान ने कहा कि महीने भर के भीतर आप की नई प्रदेश कार्यकारिणी गठित कर दी जाएगी।
पार्टी सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी ने ईमानदार प्रत्याशियों की तलाश शुरू कर दी है। गैर राजनीतिक छवि के लोगों को प्रत्याशी बनाया जाएगा। जैसे दिल्ली में पार्टी ने नए युवा चेहरों को मौका दिया था उसी तरह से यहां भी नए चेहरों के साथ पार्टी चुनाव लड़ेगी।