बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट (Gauri Spratt) के साथ पहली बार पब्लिक अपीयरेंस दिया है. चीन में आयोजित शनिवार को मकाऊ इंटरनेशनल कॉमेडी फेस्टिवल का से दोनों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामा हुआ था. दोनों ने ऐसे ही फोटोग्राफर्स को पोज दिया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में ये कपल इंडियन ट्रेडिशनल आउटफिट में दिखाई दे रहा है. जहां आमिर खान (Aamir Khan) ने क्लासिक ब्लैक कुर्ता-पायजामा के साथ एक शानदार कढ़ाई वाला शॉल ओढ़े रखा था, जबकि फूलों वाली प्रिंटेड साड़ी में गौरी स्प्रैट (Gauri Spratt) काफी जच रही थीं.

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

बता दें कि मकाऊ इंटरनेशनल कॉमेडी फेस्टिवल में आमिर खान (Aamir Khan) ने वहां मौजुद सभी लोगों से अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट (Gauri Spratt) को काफी प्यार से इंट्रोड्यूस किया है. इस फेस्टिवल में मशहूर चीनी एक्टर शेन टेंग और मा ली भी शामिल हुए थे. चारों ने एक साथ कैमरे के सामने अपने हाथों से दिल शेप बनाते हुए मस्ती भरे अंदाज में पोज दिया है.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

आमिर खान (Aamir Khan) और गौरी स्प्रैट (Gauri Spratt) का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अपने 60वें बर्थडे पर आमिर खान (Aamir Khan) ने गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ अपने रिश्ते को सभी के साथ शेयर किया था. मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया था कि वह एक साल से साथ रह रहे हैं.