बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म ‘सरफरोश’ (Sarfarosh) को 25 साल पूरे हो गए हैं. ये फिल्म बड़ी हिट साबित हुई. इस फिल्म में आमिर खान को एसीपी अजय सिंह राठौड़ के रोल देखा गया था. वहीं, अब फिल्म के 25 साल पूरे होने पर मुंबई में बीते दिन फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी.

मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में डायरेक्टर जॉन मैथ्यू मैथ्थान सहित फिल्म की स्टार कास्ट आमिर खान, सोनाली बेंद्रे और नसीरुद्दीन शाह भी मौजूद रहे. इस दौरान आमिर खान (Aamir Khan) ने ‘सरफरोश 2’ (Sarfarosh2 ) कंफर्म कर दिया है. Read More – Today’s Recipe : कच्चे आम की जैली लगती है बहुत स्वादिष्ट एयर रिफ्रेशिंग, इस रेसिपी से करें Try …

आमिर खान ने कंफर्म की ‘सरफरोश 2’

दरअसल, अपनी हिट फिल्म ‘सरफरोश’ (Sarfarosh) की रिलीज के 25 साल पूरे होने के मौके पर आमिर खान (Aamir Khan) ने कंफर्म किया है कि वह इसके सीक्वल पर जरूर काम करेंगे. इसी दौरान उन्होंने ‘सरफरोश 2’ की बात की और फिल्म के निर्देशक, जॉन मैथ्यू मैथ्थन से इस पर काम करने की रिक्वेस्ट भी की.

इसे लेकर आमिर खान (Aamir Khan) ने कहा, “आपने हम सबके दिल की बात छिन ली है. मैं तो कई सालों से जॉन के पीछे पड़ा हूं की बनाओ. बल्कि हमने जो फिल्म का आखिरी सीन है उसमें थोड़ी सी फीलिंग भी दी थी कि ‘सरफरोश 2’ आने वाली है. ये सुनकर इवेंट में मौजूद ऑडियंस चिल्लाने लगी ‘सरफरोश 2’. जिसके बाद आमिर खान और नसीरुद्दीन शाह के चेहरे पर स्माइल आ गई. Read More – शादी करने जा रहे Abdu Rozik, वीडियो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

आमिर खान बोले ‘सरफरोश 2’ बननी ही चाहिए

इसके बाद आमिर खान (Aamir Khan) ने आगे कहा कि “मैं एक बात के बारे में कमिटमेंट कर सकता हूं, कि हम निश्चित रूप से इसके लिए सही स्क्रिप्ट और सही तरह की फिल्म के साथ आने पर वास्तव में गंभीरता से काम करेंगे. तो जॉन तुम्हें यहां काम करना होगा,” आमिर ने फिर कहा, ”यहां तक ​​कि मुझे भी ऐसा लगता है सरफरोश 2 बननी चाहिए’.”

1999 में रिलीज हुई थी ‘सरफरोश’

बता दें कि जॉन मैथ्यू मैथ्थन द्वारा निर्देशित, ‘सरफरोश’ (Sarfarosh) 30 अप्रैल, 1999 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में आमिर के अलावा सोनाली बेंद्रे, नसीरुद्दीन शाह, मकरद देशपांडेय, राजेश जोशी, स्मिता जयकर, मनोज जोशी, उपासना सिंह, सुरेखा सीकरी, अखिलेंद्र मिश्रा और आकाश खुराना ने अहम रोल प्ले किया था.