दिनेश शर्मा, विदिशा। मध्यप्रदेश पुलिस की एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। आमिर खान को ब्राउन शुगर की तस्करी मामले में एमपी विदिशा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से पुलिस ने पांच लाख कीमत की ब्राउन शुगर और एक मोटरसाइिकल बरामद की गई है।

पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला ने प्रेसवार्ता में मीडिया को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राजस्थान निवासी आमिर खान जो अंतर राज्य ब्राउन शुगर तस्कर है। उसे विदिशा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के पास से 5 लाख की ब्राउन शुगर और एक अवैध मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

Read More: लालची बिल्ली की हरकतों ने करवाया झगड़ा: पड़ोसी का दूध और मुर्गी खा जाती थी बिल्ली, डंडे से मारकर भगाने पर मालिक ने किया जानलेवा हमला

Read more: 30 घड़ियालों को मिला प्राकृतिक वास: देवरी केन्द्र में ढाई साल पालने के बाद चंबल नदी में छोड़ा गया, देखिए VIDEO

जानकारी के अनुसार 23 तारीख को कोतवाली थाने में मुखबिर की सूचना पर जिले के एसपी मोनिका शुक्ला के निर्देशन पर एक टीम गठित की गई। टीम ने आमिर खान नाम के एक व्यक्ति को 5 लाख की ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा। बताया जाता है कि उक्त आरोपी राजस्थान का रहने वाला है और अंतर राज्यीय ब्राउन शुगर तस्कर है। ब्राउन शुगर के साथ-साथ एक मोटरसाइकिल भी आरोपी आमिर खान से बरामद की गई है। बताया जाता है कि मोटरसाइकिल भी गुना जिले से चोरी की गई है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Read More: बच्चों को Santa Claus की ड्रेस पहनाने पर बवाल: ABVP कार्यकर्ताओं ने स्कूल में किया हंगामा, बोले- ये संतों की भूमि है, सांता की नहीं..

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus