The Kapil Sharma Show हर किसी को गुद गुदाने ने का काम करता है। कई ऐसे सेलिब्रिटी हैं जो इस शो की शान बढ़ाने के लिए वहां पर मौजूद होते हैं, तो कुछ सेलिब्रिटी ऐसे भी हैं जो अपने फिल्म का प्रमोशन करने पहुंच जाते हैं लेकिन इनमें से आमिर खान एक ऐसे सेलिब्रिटी हैं जो आज तक कपिल शर्मा शो में शामिल नहीं हुए। शो में शामिल नहीं होने का कारण हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू बताया जिसे सुन आपके भी होश उड़ जाएंगे।

आमिर खान ने इंटरव्यू में बताया कि कपिल शर्मा ने जब भी उन्हें शो पर आने का न्योता दिया है, तब उनकी फिल्म रिलीज होने वाली होती थी। वो नहीं चाहते कि द कपिल शर्मा शो पर वो अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए जाएं। आमिर के अनुसार वो कपिल शर्मा के शो पर मजे करने के लिए जाना चाहते हैं। शो में पहुंचकर वह सिर्फ हंसना चाहते हैं और मौज मस्ती करना चाहते हैं ना कि फिल्म के प्रमोशन में लगना चाहते हैं, यही कारण है की उन्होंने कई बार शो में जाना कैंसिल किया।
Aamir Khan ने की कपिल की तारीफ
Aamir Khan और कपिल शर्मा कैरी ऑन जट्टा 3 के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर पहुंचे थे, जहां Aamir Khan ने कॉमेडियन कपिल शर्मा की तारीफ की। उन्होंने कहां की आजकल मेरे पास ज्यादा काम नहीं है, जिस कारण मैं घर पर परिवार के साथ ही वक्त बिताता हूं। मैं आजकल कपिल शर्मा का शो बहुत ज्यादा देखता हूं और मैं इनका फैन हो गया हूं। कपिल जो काम करते हैं, वो आसान नहीं है। मैं शो को देखते हुए सोचता हूं कि कपिल ने मुझे कभी भी अपने शो पर नहीं बुलाया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- IND vs AUS ODI Series: तीसरे वनडे में भी नहीं खेलेगा ये मैच विनर खिलाड़ी, जानिए क्या विश्वकप से पहले हो पाएगी वापसी…
- Big Boss 17 में अंकिता के अलावा और भी कई कंटेस्टेंट के नाम आए सामने, शो में पति भी जाएंगे साथ …
- मोहब्बत में मिली मौत की सजा : प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की निर्मम हत्या, शव को बोरे में रख भूसे में छिपाया
- Horrible Bus Accident : पहाड़ से ऐसे टकराई बस की उड़ गया ऊपर का हिस्सा, 35 यात्री …
- राजधानी में सांस्कृतिक गरबे की धूम: वर्कशॉप में युवा सीख रहे अलग-अलग स्टाइल का गरबा