बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ (Sitaare Zameen Par) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. मेकर्स अब फिल्म की रिलीज के पहले नई रणनीति बनाई है. खबर है कि थिएटर के बाद इस फिल्म को सीधे यूट्यूब पर रिलीज किया जाएगा.

बता दें कि मेकर्स का ये फैसला फिल्म इंडस्ट्री में रिलीज की दिशा में एक नया मोड़ ला सकता है. फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ (Sitaare Zameen Par) 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

फिल्म की ओटीटी रिलीज के घिसे-पिटे तरीके को छोड़कर आमिर खान (Aamir Khan) ने अनोखा तरीका अपनाया है. उन्होंने हाल ही में कहा था कि इस रवैए की वजह से दर्शक थिएटर से कट रहे हैं और इसका सीधा असर फिल्म की कमाई पर पड़ रहा है. ये कदम कितना अच्छा होगा ये देखना होगा. इस फिल्म को थिएटर रिलीज के 2 महिने बाद यूट्यूब पर पे पर मॉडल (PPV) मॉडल पर रिलीज करेंगे.

Read More- OPERATION SINDOOR : पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमले से गदगद हुआ बॉलीवुड, इन सेलेब्स ने की सराहना …

क्या है Pay Per View मॉडल?

आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ (Sitaare Zameen Par) को देखने के लिए फैंस को तय शुल्क देना पड़ेगा. थिएटर की तरह घर बैठे टिकट खरीदने का अनुभव मिलेगा. पे पर मॉडल यानी पीपीवी एक ऐसा डिजिटल मॉडल है जिसमें दर्शक किसी प्लेटफॉर्म पर बिना सब्सक्रिप्शन लिए, केवल एक फिल्म या इवेंट देखने के लिए फीस चार्ज करेंगे. अगर से सफल रहा तो इंडस्ट्री के लिए एक नया फॉर्म आ जाएगा.