दिलशाद अहमद, सूरजपुर। सूरजपुर जिले के आंगनबाडी कार्यकर्ता सहायिका इन दिनों अपने ही विभाग से खासी नाराज और आक्रोशित हैं. वजह है विभाग ने ड्रेस कोड के तहत जिन साड़ियों का वितरण किया है, वह निहायत ही घटिया और निम्न स्तर का है. कार्यकर्ता-सहायिकाओं ने विभाग से मिले साडियों को पहनने से भी इंकार कर दिया है.

आंगनबाडी कार्यकर्ता सहायिका के जिलाध्यक्ष पुष्पा सरजाल ने बताया कि इस बार विभाग ने जो साड़ी दिया गया है, वह पहनने लायक नहीं है. इन साड़ियों को हम नहीं पहनेंगे. वहीं एक अन्य कार्यकर्ता कहती हैं कि हम महिलाओं का सम्मान साड़ी होता है. ऐसे में घटिया साड़ी देकर विभाग ने उनका अपमान किया है. आंगनबाड़ी सहायिकाओं और कार्यकर्ताओं ने विभाग से बेहतर साड़ी देने को कहा है.

इसे भी पढ़ें : DMF पर भाजपा विधायकों में तकरार : सौरभ सिंह के आरोप पर ननकी राम कंवर का पत्र हो रहा वायरल, लेकिन पूर्व गृह मंत्री ने झाड़ा पल्ला… 

देखिए वीडियो :

https://youtu.be/c2GR-0DzdAs